×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ठगीः ऊपर-नीचे नोट, बीच में कागज का टुकड़ा देकर लोगों को ठगने वाले तीन गिरफ्तार

महिलाओं के असली गहनों को नकली में बदलकर देते थे धोखा, पुलिस ने नोट की गड्डी व नकली आभूषण किए बरामद

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 63 ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो बिलकुल फिल्मी स्टाइल में लोगों को ठगते थे। वे ऊपर और नीचे पांच-पांच से असली नोट और बीच में कागज का टुकड़ा रखकर असली नोट की गड्डी बताकर लोगों को ठगते थे। यही नहीं वे महिलाओं को उनके असली गहने लेकर नकली गहनों बदल देते थे।

कौन हैं फिल्मी स्टाइल में ठगी करने वाले

थाना सेक्टर 63 पुलिस ने आज रविवार को विभिन्न स्रोतों से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एसजेएम तिराहे चौकी छिजारसी सेक्टर 63 से जिन लोगों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है उनकी पहचान मो.नसीम निवासी गांव बरिकोटी थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार वर्तमान निवासी बवाना जेजे कालोनी ए-47 झुग्गी थाना एनआईए दिल्ली, दूसरा सफरोज निवासी गांव सहरजा थाना सिपौल जिला सिपौल बिहार वर्तमान निवासी बवाना जेजे कालोनी झुग्गी नंबर डी 689 थाना एनआईए दिल्ली और तीसरा संजय कुमार निवासी ग्राम चन्दौली थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार वर्तमान निवासी बवाना जेजे कालोनी झुग्गी नम्बर सी 631 थाना एनआईए दिल्ली के रूप में हुई है।

कैसे देते थे अपराध को अंजाम

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे लोग आए दिन जगह बदल- बदलकर सीधे-साधे और भोले-भाले लोगों तथा महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर धोखाधड़ी से असली नोटों की एक लाख की गड्डी बताकर और महिलाओं से उनके असली आभूषण को अपने साथ लिए नकली आभूषणों से बदल देते थे।

दो गुना नोट देने का देते थे लालच

वे लोग लोगों से 50 हजार रुपये लेकर नोट दो गुना देने का लालच देते थे। वे इसी (नकली) गड्डी को दिखाकर उनसे असली रुपये लेते थे। दो गुने नोट मिलने के लालच में लोग उनके झांसे में आसानी से फंस जाते थे। वे नोटों का लेन-देन होते ही वे मौके से गायब हो जाते थे।

महिलाओं के बदल लेते थे गहने

उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे राह चलती महिलाओं को बातों में फंसाकर धोखे से उनके असली आभूषण को नकली आभूषणों से बदलकर उन्हें धोखा देते थे। वे काफी समय से यह धोखाधड़ी का खेल खेल रहे थे। वे यह धोखाधड़ी का खेल खुद के खाने पीने और मौज मस्ती के लिए आए दिन करते रहते थे। उन तीनों लोगों ने अब तक कई लोगों और महिलाओं को अपनी धोखाधड़ी का शिकार बना चुके हैं। इस मामले में वे पहले भी जेल जा चुके हैं।

क्या हुआ आरोपियों के पास से बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कागज की फर्जी गड्डी जिसके ऊपर व नीचे 500-500 के नोट लगे हैं, एक तमंचा एक कारतूस, दो चाकू, ईको कार, एक नकली सोने का हार, नकली दो जोड़ी (कुल चार कंगन), दो टाप्स नकली सोने का बरामद हुए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close