Noida Breaking News : कपड़े खरदीने से पहले कर लें जांच, नोएडा में ब्रांड के नाम पर नकली कपड़े बेचने वाले दंपति धरे गए
नोएडा : अगर आप ब्रांड कंपनियों के कपड़े पहनने के शौक़ीन हैं और सस्ते पैसों के प्रलोभन में आकर ब्रांड कंपनियों के कपड़े खरीद रहे हों तो जांच लें। क्योंकि जो ब्रांड आप पहन आप पहन रहे हैं, वो नकली भी हो सकते है। नोएडा पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने एक ऐसे दंपति को गिरफ्तार किया है, जो नकली कपड़े ब्रांड कम्पनियों के नाम पर बेच रहे थे। पुलिस ने उनके पास से ब्रांड कंपनी के स्टीकर कपड़े बरामद किये है।
एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि गुरुग्राम की एक कंपनी ने पुलिस से शिकायत की थी कि नोएडा हट में एक दंपति पीटर इंग्लैंड और दूसरी अन्य कम्पनियों की स्टीकर लगाकर कपड़े बेच रहे है, ये कपड़े उनकी कम्पनियों के नहीं है। कपड़े जो ग्राहकों को बेचे जा रहे है, वो नकली है। पुलिस ने जांच की तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया। पुलिस ने सिद्धार्थ और उसकी पत्नी एकता को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 240 नकली पेंट आरोपियों के पास से बरामद की है।
ब्रांड के नाम पर न लें सस्ते कपड़े
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कम्पनियों का कहना है कि किसी भी प्रदर्शनी में कंपनी अपने कपड़े नहीं बेचती है। अगर कोई भी सस्ते पैसे में कपड़े बेचता है तो शक होने पर कंपनी को सूचित कर सकते है। कंपनी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।