गौतम बुद्ध नगरधर्म-कर्मधर्म-कर्मब्रेकिंग न्यूज़

आस्था का महापर्व छठ : हजारों व्रतियों ने जल में खड़े होकर दिया अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (federal bharat news) : नोएडा में हर्षोल्लास के साथ आस्था का छठ पर्व मनाया गया। हजारों की तादाद में नोएडा स्टेडियम श्रद्धालु पहुंचे। महिलाओं ने जल में खड़े होकर अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। शुक्रवार कोसुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाएगा।
स्टेडियम के घाट में डाल गए थे छह कुंतल गुलाब के फूल
नोएडा स्टेडियम के घाट पर हजारों की तादाद में पूजा अर्चना करने के लिए बिहार पूर्वांचल के लोग पहुंचे। घाट में डाले गए गुलाब के फूल। सुरक्षा के भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।  सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जा रही थी। छठ घाट में लगभग 6 कुंतल गुलाब के फूल डाले गए थे।
ग्रेटर नोएडा में भी दिया अर्घ्य
ग्रेटर नोएडा में आस्था का महापर्व छठ पर बृहस्पतिवार शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न जगहों पर बने कृत्रिम तालाबों की मरम्मत कराई थी। छठ महापर्व को मनाते हैं। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने छठ महापर्व के व्रतियों को सूर्य का अर्घ्य देने के लिए सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को उनके एरिया में बने कृत्रिम तालाबों की मरम्मत करने के निर्देश दिए थे।
23 जगहों पर कृत्रिम तालाब किए गए तैयार
परियोजना विभाग ने 23 जगहों पर कृत्रिम तालाबों को दुरुस्त किया गया। ये छठ घाट ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क वन स्थित आईईसी कॉलेज के पास, कासना कोतवाली के पास, कुलेसरा हिंडन पुल के पास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी, डी ब्लॉक म्यू वन, म्यू टू, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, चिपियाना खुर्द तिगड़ी, चक शाहबेरी, एफ ब्लॉक डेल्टा वन, डेल्टा टू, 130 मीटर रोड पर जैतपुर रोटरी ईटा वन, ओमीक्रॉन वन, टू , थ्री और वन ए,  रोजा जलालपुर में गौशाला के समीप, गैलेक्सी वेगा सोसाइटी, सेक्टर-36 के सी ब्लॉक पार्क, सेक्टर-37 का ए ब्लॉक मंदिर और नवादा गांव के पास सर्विस रोड पर स्थित हैं। छठ व्रती इन जगहों से सूर्य को अर्घ्य दे सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि इन तालाबों से अर्घ्य देने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं। सभी घाटों की मरम्मत करा दी गई है। साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। रोशनी के र्प्याप्त इंतजाम हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close