मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बघेल ने यूपी को दिया 16 टन ऑक्सीजन
यूपी में 24 घंटे में ,38 हजार नए मामले ,222 लोगों ने गवाई अपनी जान
लखनऊ :कोरोना संक्रमण मरीजों के मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह है, ऑक्सीजन का अभाव। यूपी में ऑक्सीजन की लूट मची है। लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए ,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ के वेदांता अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए एक टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है। बघेल ने यह व्यवस्था व्यवस्था अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर की। प्रियंका गांधी ने ऑक्सीजन की कमी से जूझते लखनऊ की मदद के लिए यह अपील की थी।प्रियंका ने भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा के दौरान ही आग्रह किया।
यूपी की मदद कर रही है बघेल सरकार
बता दें 16 टन ऑक्सीजन का टैंकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बघेल ने रायपुर से लखनऊ के लिए रवाना कराया। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के मरीजों के उपयोग में आने वाली ऑक्सीजन के बाद बची अतिरिक्त ऑक्सीजन लगातार अन्य राज्यों को उपलब्ध करा रही है।अगर बात करें पिछले 24 घंटों की तो उत्तर प्रदेश में करीब 38 हजार नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में भी 16 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए। शनिवार को यूपी में 222 लोगों ने अपनी जान गवाई तो छत्तीसगढ़ में भी 218 लोगों की कोरोना से लोगों की जान गई।