The Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath calling on the Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley, in New Delhi on September 11, 2017.
लखनऊ। आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराने सहित अन्य कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने छह लोगों को अपना ओएसडी विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किए हैं। इनके अलावा एक जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) की भी नियुक्ति की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नरेंद्र सिंह चौहान, अजय सिंह, राज भूषण सिंह रावत, संजीव सिंह, धमेंद्र चौधरी, उमेश सिंह विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) होंगे। गोरखपुर में लोगो की समस्याओं को सुनने के लिए मोतीलाल को जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।