Big Breaking : गौतमबुद्धनगर के फ्लैट बायर्स को आधी रात को मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा, लिफ्ट और एस्केलेटर के निर्माण की ये अड़चन अब खत्म
नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधी रात को गौतमबुद्धनगर और पूरे प्रदेश के फ्लैट बायर्स को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश की जनता के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर अधिनियम को और मजबूती दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिए है।
लिफ्ट और एस्केलेटर के निर्माण में बीआईएस मानकों का अनुपालन न होने पर होगी कठोर कार्रवाई
सोमवार को मुख्यमंत्री के समक्ष लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। लिफ्ट एक्ट लागू करने के लिए मसौदा पहले ही तैयार किया जा चुका था। नया लिफ्ट और एस्केलेटर की स्थापना करने वाले प्रत्येक स्वामी को अब पंजीयन कराना अनिवार्य होगा तथा गड़बड़ी मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।अधिनियम लागू होने के बाद दुर्घटना के समय यात्रियों के जोखिम को कवर करने के लिए बीमा की भी होगी व्यवस्था”
लिफ्ट में ये इंजाम करना होगा अनिवार्य
लिफ्ट में घंटी, सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त रोशनी और लिफ्ट के बाहर संवाद करने हेतु संचार प्रणाली को भी अब स्थापित करना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक परिसर में स्थापित लिफ्ट और एस्केलेटर के संचालन के दौरान किसी भी दुर्घटना के समय यात्रियों के जोखिम को कवर करने के लिए बीमा की व्यवस्था भी की गई है।
क्या कहते है जनप्रितिनिधि
गौतमबुद्धनगर के जेवर से विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि अब बहुत जल्द लिफ्ट और एस्केलेटर अधिनियम लागू हो जाएगा। इससे होने वाली दुर्घटनाओं में अंकुश लगेगा तथा गड़बड़ी करने वाले स्वामियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।