×
उत्तर प्रदेशलखनऊवाराणसीवाराणसी मंडल

मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बच्ची को दिया आशीर्वाद और ऑटोग्राफ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी में थे। इस दौरान वे श्री काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था और भी बेहतर हो, ताकि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु धाम से एक अलग अनुभव लेकर जाएं। फिर वे श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा जी की ओर बने भैरव द्वार पर पहुंचे और घाट किनारे बन रहे रैम्प बिल्डिंग और पुराने एसपीएस के डिमोलिशन के कार्य को देखा। उन्होंने अधिकारियों से इन कार्यों के पूरा होने के बारे में जानकारी ली।

श्री काशी विश्वनाथ धाम के निरीक्षण के बाद, उन्होंने दशाश्वमेध घाट के नजदीक निर्माणाधीन दशाश्वमेध प्लाजा एवं फुलवरिया फोर-लेन सड़क के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने दशाश्वमेध प्लाजा के बचे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फुलवरिया फोर-लेन सड़क के निर्माण में तेजी लाकर कार्य को समय पर पूरा कराया जाए।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

मुख्यमंत्री काल भैरव मन्दिर में दर्शन-पूजन के बाद निकलते समय सड़क पर मौजूद एक नन्हीं बच्ची को देखकर रुके। उन्होंने बच्ची एवं उसके परिवार से उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने स्नेह से बच्ची के सिर पर हाथ रख खूब पढ़ने का आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने बच्ची के अनुरोध पर उसे अपना ऑटोग्राफ भी दिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close