×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में होगी मुख्यमंत्री की ड्रीम इवेंट, प्राधिकरण और डीएम ने ट्रेड शो को सफल बनाने को झोंकी ताकत

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम इवेंट यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होगा। 21 सितंबर से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का कार्यक्रम हैं प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री भी उद्घाटन के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंच सकते है, हालाँकि अभी मुख्यमंत्री का कोई भी कार्यक्रम जिला प्रशासन को नहीं मिला है।
मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ वि कुमार एन जी की अध्यक्षता में इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक की गई। सीईओ ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो बहुत ही बड़ा कार्यक्रम है और यह जनपद का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट गौतम बुद्ध नगर में होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश एवं विदेश के वीवीआइपी, निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स आदि भाग लेंगे। देश एवं विदेश के मेहमानों के रहन सहन, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग, खानपान तथा उनकी सुरक्षा से संबंधी सभी तैयारी समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित कराया जाए। जिन उद्यमियों के द्वारा अपने स्थान बुक कराए गए हैं सभी से धनराशि तत्काल जमा करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुक्रम में उत्तर प्रदेश के उद्यम एवं अन्य विशेषताओं को देश-विदेश स्तर पर पहुंचने के उद्देश्य से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का प्रथम बार आयोजन होने जा रहा है।
बैठक में जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ ग्रेटर नोएडा आनंद वर्धन, डीसीपी रामबदन, अपर जिला अधिकारी डॉ नितिन मदान, जिला अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार एवं जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close