उत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

Greater Noida News : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बच्चों ने फहराया तिरंगा, भारत माता और जय हिन्द के लगाए नारे, स्कूल में चारों बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

ग्रेटर नोएडा : भारत के स्वतंत्रता दिवस ( Independece Day ) पर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ( Seema Haider ) के बच्चों ने मंगलवार को भारतीय तिरंगा लहरा दिया। रबूपुरा ( Rabupura ) के एक स्कूल में बच्चों ने भारत माता की जय और जय हिन्द के नारे लगाए। पाकिस्तानी बच्चों के नारे लगाए जाने से माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। इससे पूर्व सीमा हैदर खुद भारतीय झंडे को अपने हाथ से दो दिन पहले लहरा चुकी है।

रबूपुरा के डीपीएस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमा हैदर के बच्चों के हाथों में तिरंगा और कैंप लगाकर स्कूल में भारत माता की जय के नारे लगाए । बच्चों ने अपने साथियों के साथ राष्ट्रीय गान भी गाया। सीमा हैदर के ससुर नेत्रपाल ने स्कूल में बच्चों के दाखिले की गुजारिश स्कूल प्रबंधन से की। स्कूल प्रबंधन ने सीमा हैदर को क्लीन चिट मिलने के बाद ही बच्चों को स्कूल में एडमिशन देने की बात कही है।
फिलहाल सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ सचिन मीणा ( Sachin Meena)  के घर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है। आज सीमा हैदर के चारों बच्चे हिंदुस्तानी तिरंगे के साथ एक स्कूल में पहुंचे, जहां राष्ट्रगान भी गया। सीमा हैदर के चारों बच्चे पाकिस्तान ( Pakistan ) के बाद पहली बार किसी स्कूल में पहुंचे हैं।

स्कूल ने किया एलान, मुफ्त में देंगे शिक्षा

स्कूल की प्रधानचार्य ने कहा है कि पुलिस से क्लीन चीट मिलने कि बाद वह चारों बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि सचिन गरीब है और शिक्षा कि अधिकार क़े कानून क़े तहत उन्हें मुफ्त में एडमिशन देंगे।

 

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close