×
उत्तर प्रदेशझांसीब्रेकिंग न्यूज़

सप्तरंग कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर, फ़ेडरल भारत था इवेंट मीडिया पार्टनर

झांसी : क्रोचेट म्यूजिक कंपनी द्वारा आयोजित सप्तरंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। फ़ेडरल भारत की भूमिका इवेंट में मीडिया पार्टनर की थी।
कार्यक्रम में झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी, धर्मपत्नी सपना सरावगी, विशिष्ट अतिथि डॉ. मोनिका गोस्वामी ज्यूरी की भूमिका निभा रहे (वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार), डॉक्टर पवन गुप्ता ‘तूफान’, (संगीत अध्यापिका) वीणा झा, (अंतर्राष्ट्रीय कथक आर्टिस्ट) शगुफ्ता खान द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी, धर्मपत्नी सपना सरावगी को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्नें बच्चों औरबड़ों ने नृत्य, गायन एवं कविता सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का ध्यान एवं जूरी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

Federal Bharat : क्रोचेट म्यूजिक कंपनी द्वारा आयोजित सप्तरंग कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन करते अतिथि।

मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष निवेदन पर लखनऊ से झांसी पधारी हुई दूरदर्शन एवं आकाशवाणी गायिका डॉ. जया श्रीवास्तव साथ में आई हुई शहर जावेद फारूखी ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि बच्चों में सदैव ईश्वर का वास होता है। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। आगे बढ़ने का अवसर देकर बच्चों को हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार किया जा सकता है, जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। संघर्ष सेवा समिति ऐसे ही प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य करती है जो भविष्य में देश की सेवा कर सकें। होम्योपैथ चिकित्सक व जिला महिला प्रमुख डॉ मोनिका गोस्वामी ने ने बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि हमें कभी भी किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले ये नहीं सोचना चाहिए के हम हारेंगे या जीतेंगे। हमें बस अपनी तैयारी पर फ़ोकस करके प्रतियोगिता में अपना बेस्ट देना चाहिए |
कार्यक्रम के आयोजक रविकांत श्रीवास्तव, डॉक्टर आर्य प्रबुद्ध, टीम लीडर रिया झा, शिवानी शाक्य, अंजलि चौधरी, यशस्वी खरे ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close