चीनी नागरिक ने नोएडा में अवैध घुसपैठ करके भारतीय नागरिकों को लगाई चपत, नेपाल का नागरिक सहित तीन को पुलिस ने पकड़ा, देश की जांच एजेंसी करेंगी पूछताछ
नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख पुलिस ने साइबर ठगी के एक ऐसे मामले का भंडाफोड़ किया है, जिसका मास्टरमाइंड चीनी नागरिक है। आरोपी नेपाल के रास्ते नोएडा में अवैध तरीके से घुसपैठ किया था। पुलिस ने इसके एक साथी जो नेपाल का रहने वाला है और एक अन्य दादरी निवासी को भी गिरफ्तार किया है। देश की सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी इन आरोपियों से पूछताछ करेंगे।
ऐसे होती थी साइबर ठगी
पुलिस के मुताबिक भारत मे मौजूद फेमस कम्पनियो का पसर्नल डाटा हैक कर भारत मे रहने वाले लोगों के नाम पर गलत तरीके से सिम प्राप्त कर उस पर वाह्टस एप डाउनलोड कर लिया करते थे। उसके बाद चाईनीज एप का लिंक भेजकर इन एक्टीवेटेड सिम/वाहट्स एप का प्रयोग कर भारतीय नागरिकों के साथ साइबर ठगी करते थे।
ये है आरोपी
चीनी नागरिक SU YOUMING S/O SUZHAI . अनिल थापा मगर पुत्र युग बहादुर थापा मगर निवासी नेपाल और विनोद उर्फ अगस्तया भाटी पुत्र रामेश्वर भाटी निवासी,कटहैरा दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार पासपोर्ट, दो ड्राइविंग लाइसेन्स, नौ मोबाइल फोन, 10 क्रेडिट कार्ड, दो डेबिट कार्ड़, 12 अन्य कार्ड, दो आईडी कार्ड, एक स्टाम्प मोहर, 11435 नेपाली करेन्सी, दो डॉलर, पांच दिराम, 94710 भारतीय रुपये, 150 थाईलैण्ड करेन्सी, पांच युआन करेन्सी चाइना, 2100 कम्बोडियन करेन्सी, तीन चैक बुक बरामद की है।