×
Uncategorized

चिनहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई कोरोना मरीजों की भर्ती, लोगों को बड़ी राहत

लखनऊ की डीएम रोशन जैकब ने अस्पताल का किया निरीक्षण, टेस्टिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के लिए निर्देश

लखनऊ : कोरोना मरीजों को लेकर राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में हाहाकार मचा हुआ है। किसी को बेड नहीं तो किसी को ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है। इस समय मरीजों को अस्पतालों में बेड न मिलने की समस्या सबसे ज्यादा‌ आ रही है। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने कई कोविड अस्पताल बनाने बनाने के निर्देश दिए थे। जिसका काम जल्द ही शुरू किया गया। कड़ी मेहनत और लागत के बाद लखनऊ के चिनहट में स्थित महात्मा गांधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से मरीजों की भर्ती शुरू हो गई। शुरू हुए इस कार्य के बाद अब चिनहट के उन लोगों को राहत मिली है,जो अपनों के संक्रमित होने के बाद अस्पतालों में बेड की तलाश के लिए दर-दर भटक रहे थे।


अस्पताल में 60 बेडों के साथ जोड़े गए ऑक्सीजन सिलेंडर
बता दें कि चिनहट के इस अस्पताल में ऑक्सीजन की मात्रा तो है ही साथ ही, अस्पताल में 60 बेडों की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने बताया कि सभी बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से कनेक्ट किए गए हैं। इतना ही नहीं यहां पर 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाए जा रहे हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के संक्रमित होने के बाद उनके पद की जिम्मेदारी संभाल रही डीएम रोशन जैकब ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आसपास के संक्रमित होम आइसोलेटेड मरीजों को दवा वितरण के साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग का कार्य भी जल्द शुरू किया जाए। दरअसल यह कार्य अभी शुरू नहीं किया जा सका है।

 

मधुमिता वर्मा

Related Articles

Back to top button
Close