ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Federal bharat news): चित्रांशफ़ाउण्डेशन ग्रेटर नोएडा वेस्ट (पंजीकृत) अपना तृतीय सामूहिक श्री चित्रगुप्त कलम-दवात पूजन एवं सामूहिक भोज 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।पूजा स्थान चेरी काउंटी, शिव मंदिर, नजदीक एक मूर्ति गोल चक्कर, नोएडा एक्सटेंशन (उत्तर प्रदेश)। इस कार्यक्रम मे आप सपरिवार आमंत्रित हैl पूजन: सुबह 11 बजे से, आरती एवं प्रसाद वितरण: अपराह्न 1:30. परिचय सम्मलेन एवं आगे की रणनीति: दोपहर 1:45
सामूहिक भाई भोज: दोपहर 2:30
संध्या आरती: 6:30 बजे से
नवंबर 04, 2024 को भगवान की मूर्ति का विसर्जन : सुबह 7:00