crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

चोर गैंगः अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिस दुकान में चोरी करनी होती थी उसके बगल में किराये पर दुकान लेते थे फिर चोरी कर दुकान खाली कर भाग जाते थे

नोएडा। गौतमनगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस और एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के कथित सरागना के बीच हुई मुठभेड़ सरगना घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिएए अस्पताल में भर्ती कराया है।

क्या है मामला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते 23/24 अगस्त की की रात में थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत भंगेल स्थित ज्वेलरी शाप में नकब लगाकर चोरी की सूचना मिली थी। इसकी रिपोर्ट मु0अ0सं0-368/2022 धारा- 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान यह जानकारी मिली कि चोरी को  अर्जुन निवासी ग्राम चौगरी वार्ड नं0-5, थाना मोतीपुर, जिला कैलाली, नेपाल वर्तमान पता निकट हरिकोठी, शाहीन बाग, दिल्ली, योगेश उर्फ लोकबहादुर निवासी ग्राम टीकापुर अमरावती, वार्ड नं0-9, थाना टीकापुर, जिला कैलाली, नेपाल वर्तमान पता निकट हरिकोठी शाहीन बाग, दिल्ली और नरेश निवासी ग्राम चौगरी, वार्ड नं0-5, थाना मोतीपुर, जिला कैलाली, नेपाल वर्तमान पता निकट हरिकोठी, शाहीन बाग, दिल्ली ने चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन्हें चोरी के माल और चोरी करने वाले उपकरणो सहित गिरफ्तार किया गया था।

गैंग का लीडर फरार हो गया था

इस गैंग का लीडर कमरूद्दीन निवासी बालू ग्राम दियारा, थाना राधानगर, जिला साहिबगंज, झारखण्ड वर्तमान पता शाहिन बाग, दिल्ली मौके से फरार हो गया था। बीते शुक्रवार को पुलिस को उसकी सूचना मिली। इस सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना फेस-2 क्षेत्र के एनोनदीता कम्पनी के पीछे से वांछित एवं गैंग लीडर कमरूद्दीन की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली पैर में लगने से कमरुद्दी घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्या हुआ बरामद

घायल कमरुद्दीन की निशानदेही और उसके पास से अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 1 कारतूस, मोटरसाइकिल और चोरी के दो जोडी कंगन, एक जोडी झुमकी बरामद हुए हैं। कमरुद्दी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमरुद्दीन का चोरी का अंतर्राज्यीय गिरोह है

पुलिस ने बताया कि कमरुद्दीन का एक चोरी का अन्तर्राज्यीय गिरोह है जो दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में चोरियां करता है। कमरुद्दीन शातिर किस्म का चोर है जो बड़े महानगरों में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सेंध लगाकर चोरी करते हैं। कमरुद्दीन को जिस दुकान में चोरी करनी होती है उस दुकान के आसपास किराये पर दुकान लेकर रैकी करते थे और चोरी को अंजाम देकर दुकान खाली कर भाग जाते थे। चोरी के माल को बेच देते थे। कमरुद्दीन के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close