×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

महंगाई पर सीटू ने सरकार को घेरा

नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने सरकार की मजदूर, गरीब आम जन विरोधी नीतियों एवं सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया

नोएडा : मेहनतकश लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सीटू द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत बरौला में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने सरकार की मजदूर, गरीब आम जन विरोधी नीतियों एवं सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया।

आम सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण खाने पीने की चीजें, कपड़ा, निर्माण सामग्री आदि आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी बढ़ोतरी हो रही है,घरेलू गैस के दाम बढ़ रहे हैं, जिसके चलते आम जनता बुरी तरह परेशान है क्योंकि महंगाई के अनुपात में आमदनी में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। बेरोजगारी व नियमित रोजगार न मिलने से लोगों की तकलीफ और ज्यादा बढ़ रही है वहीं देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा देकर अल्पसंख्यकों, दलितों पर हमले किए जा रहे हैं, तथा देश की एकता, सद्भाव व भाईचारे को तोड़ा जा रहा है।

उन्होंने जाति धर्म के नाम पर बांटने वालों से सजग रहकर महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संस्थान व उद्योग के निजीकरण के खिलाफ व्यापक एकता बनाकर संघर्षों को मजबूत कर देश की एकता, संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है।
आम सभा में सीटू नेता लता सिंह, भरत डेंजर, धर्मपाल चौहान, राजकरण, रवि, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान, गुड़िया, पिंकी, सुधा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close