राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए संगठनों को एकजुट करेगा सीटू
नोएडा : वेस्ट यूपी के संगठन जल्द लामबंद होने जा रहे हैं, सीटू सभी संगठन के लोगों को एक मंच पर लाने के लिए कवायद कर रहा है, 5 जून को मेरठ में विभिन्न जन संगठनों की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें बढ़ती सांप्रदायिकता, महंगाई, बेरोजगारी, श्रमिक उत्पीड़न एवं मजदूरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मजदूरों के विभिन्न मुद्दों को लेकर जहां व्यापक अभियान चला रहा है ,वही बढ़ती सांप्रदायिकता से आम जनता की एकता और भाईचारे को बचाए रखने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है और इसी कड़ी में बढ़ती सांप्रदायिकता को रोकने एवं शांति तथा सौहार्द बनाए रखने के लिए 5 जून, सुबह 11:00 बजे रामानुज वैश्य अनाथालय, मेरठ में भाईचारा मंच का गठन करने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के मजदूर किसान व जन संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक होगी। उन्होंने बैठक में सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं से बैठक में हिस्सा लेने की अपील की।