×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा के स्कूलों में हाइब्रिड मोड में कक्षाएं शुरू, प्रधानाचार्यों से कहा, जैसे चाहें वैसे क्लास चलाएं

नोएडा (FBNews) : धुंध की ओट से मुस्कुराती गुनगुनी धूप के बीच बुधवार से स्कूलों में हाइब्रिड मोड में कक्षाएं शुरू हो गईं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को हाईब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए और कहा कि वे ऑनलाइन और फिजिकल कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। प्रदूषण की वजह से जिलाधिकारी के निर्देश पर नोएडा में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था। फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। दादरी के रेलवे रोड पर नगर पालिका के ठेकेदार धड़ल्ले से ग्रेप 4 लागू होने के बाद भी कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं।


12 वीं की कक्षाएं फिजिकल चलेंगी
नोएडा में कुछ स्कूलों में बुधवार को सिर्फ 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगीं। नोएडा के अधिकतर स्कूलों ने प्री नर्सरी से केजी तक ऑनलाइन और पहली से 12वीं तक फिजिकल क्लास लेने का फैसला लिया है। बता दें कि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अभी भी हवा जहरीली बनी हुई है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डीआइओएस ने सभी स्कूलों को लेटर भी जारी किया है।
खतरनाक स्तर पर एक्यूआई
खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में अभी भी स्कूल ऑनलाइन चल रहे थे। फिलहाल पूरे एनसीआर में हवा अभी भी साफ नहीं हुई है। कभी दिन में मौसम साफ रहता है तो शाम को धुंध जैसा मौसम बना रहता है। तो कभी दिन निकलते ही धुंध हो जाती है। लोग सांस लेने को तरस रहे हैं और दादरी के रेलवे रोड पर नगर पालिका के ठेकेदार धड़ल्ले से ग्रेप 4 लागू होने के बाद भी कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं। खुले में रोड़ी डस्ट जेसीबी मशीन बिना पानी के छिड़काव के धड़ल्ले से चल रही हैं जब इस तरह के समझदार लोग ही अनदेखी करेंगे तो आम लोगो पर क्या असर पड़ेगा इसका

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close