विवादों में घिरी फिल्म OMG-2 पर संकट के बादल, आगरा में सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन, फूंका अक्षय कुमार का पुतला
नई दिल्ली : अक्षय कुमार की ओएमजी-2 फिल्म लगातार विवाद में घिरी है। पहले सेंसर बोर्ड फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जता चुका है। कई सीन में बदलाव कराया गया, इसके बाद पिछले दिनों महाकाल मंदिर उज्जैन के पुजारियों ने अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा। अब आगरा में कई हिंदूवादी संगठन इस फ़िल्म का विरोध करते नजर आ रहे हैं । सिनेमाघरों में फ़िल्म लगने के एक दिन पहले ही राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत की ओर से फिल्म के विरोध में फूल सैयद चौराहे पर प्रदर्शन किया गया।
परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने अक्षय कुमार के पोस्टर पर कालिख पोती और पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत का रोल कर रहे है। इस रोल में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के रूप में कई ऐसे काम किए हैं जो भोलेनाथ की छवि को खराब करते हैं। भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार दुकान से कचौड़ी खरीदते हैं। गंदे तालाब के पानी में नहाते दिख रहे हैं। इससे हिंदुओं की भावना आहत हुई है। फिल्म पर बैन लगाया जाए। अगर बैन नहीं लगता है तो राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत इसका विरोध करेगी।
आज जब फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो फ़िल्म रिलीज समय से पहले ही राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर इस फ़िल्म का विरोध किया, कार्यकर्ताओं ने शिवदूत बने अक्षय कुमार के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए उनका पुतला दहन किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि शिव हमारे आराध्य है। उनकी आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी मांग हैं कि अगर फिल्म में भक्ति से खिलबाड़ करते आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए गए तो इसी तरह उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।।।