सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
उतारे गए लाउडस्पीकर फिर नहीं लगने पाए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में अब तक एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर विभिन्न धार्मिक स्थलों से हटाए जा चुके हैं। अधिकारी खासतौर से जिले के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे लाउडस्पीकर फिर दोबारा नहीं लगने पाएं।
उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन धार्मिक स्थलों के अंदर ही सीमित होना चाहिए। प्रायः देखा गया है कि धार्मिक आयोजन में जिस लाउडस्पीकर का उपयोग होता है उसकी आवाज इतनी तेज होती है कि अन्य लोगों को इससे काफी दिक्कत होती है। लाडस्पीकर से उत्पन्न होने वाली आवाज से किसी को कोई परेशानी नहीं है। इसलिए आवाज को धार्मिक स्थल तक ही सीमित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व, त्योहार का आयोजन सड़क पर नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के जिला अधिकारी से पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मामले में रिपोर्ट तलब की है।
उधर मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने झांसी दौरे के दौरान मध्यप्रदेश स्थित दतिया भी गए। जहां उन्होंने मां पीताम्बरा के दर पर अपनी हाजिरी लगाई। उन्होंने पीताम्बरा पीठ में मां की पूजा-अर्चना भी की।