×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

सीएम दौराः मुख्यमंत्री की स्वागत के तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, सीएम के सलाहकार पहुंचे नोएडा

जिला, पुलिस व प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश, डीएम-पीसी ने किया हेलीपैड का निरीक्षण

नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर आज बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी गौतमबुद्ध नगर जिले का दौरा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

तैयारियों के सिलसिले में की बैठक

मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद एडवर्ड बोटवर्स इकोटेक एक्स ग्रेटर नोएडा कंपनी के सभागार में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी कार्यक्रम से पूर्व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर लें।

बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं प्राधिकरणों के अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर अब तक की गई तैयारियों के संबंध में अवनीश कुमार अवस्थी को विस्तार से जानकारी दी। उनको आश्वस्त किया कि 25 जून को होने वाले माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आज बैठक में उनके द्वारा तैयारियों को लेकर जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका कड़ाई से पालन कर व्यवस्थाओं को समय रहते सुदृढ़ बना लिया जाएगा।

हेलीपैड का डीएम व पीसी ने किया निरीक्षण

बैठक के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत बनाए जा रहे हेलीपैड का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेलीपैड निर्माण से संबंधित सभी कार्रवाई निर्धारित समय में पूरी कर ली जाए।

ये अधिकारी भी थे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, उप जिला अधिकारी सदर अंकित कुमार तथा प्राधिकरण,जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close