सीएम योगी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्रियों को दी बधाई, कही यह बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्रियों डॉ. मोहन यादव और विष्णु देव साय को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अपने बधाई संदेश में उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और भारतीय जनता पार्टी के नए मुख्यमंत्रियों के कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्य विकास के नए मानक स्थापित करेंगे।
उन्होंने दोनों राज्यों में शपथ लेने वाले उपमुख्यमंत्रियों को भी बधाई दी। सीएम योगी दोनों राज्यों में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम योगी ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ”मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर डॉ. मोहन यादव को हार्दिक बधाई।’ विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आप सफलतापूर्वक मध्य प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
उन्होंने ‘एक्स’ पर छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर विष्णु देव साय को हार्दिक बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आपके शिष्य के मार्गदर्शन में नेतृत्व, छत्तीसगढ़ विकास के नये मानक स्थापित करेगा।
सीएम ने एक्स के जरिए एमपी के उपमुख्यमंत्रियों को बधाई देते हुए लिखा, “जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को मध्य प्रदेश राज्य के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आप दोनों का कार्यकाल उत्कृष्ट हो।”
योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ लेने पर अरुण साव और विजय शर्मा को बधाई। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”