×
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

एक्स’ पर सीएम योगी की लोकप्रियता नए मुकाम पर, सीएम के फॉलोअर्स की संख्या पहुंची 2.6 करोड़ के पार*

लखनऊ : सीएम योगी ने विगत 6 वर्ष में देश की आबादी के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की छवि बदलने से लेकर उसे तरक्की की राह पर ले जाने का जो कार्य किया है, उसकी हर ओर प्रशंसा हो रही है। नतीजा, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में सीएम योगी की लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि हुई है। सोशल मीडिया भी इसका अपवाद नहीं है।

यहां भी हर नए दिन के साथ सीएम योगी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है। इस क्रम में बुधवार को एक और उपलब्धि तब दर्ज हो गई जब सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम योगी के ऑफिशियल हैंडल @myogiadityanath के फॉलोअर्स की संख्या ने 26 मिलियन (2.6 करोड़) का आंकड़ा पार कर लिया। पीएम मोदी और अमित शाह के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले सीएम योगी तीसरे ऐसे राजनेता हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इतनी बड़ी संख्या में चाहने वाले हैं। एक्स पर उनकी लोकप्रियता देश के अंदर लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, विपक्ष के नेताओं और यहां तक कि कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से ज्यादा है। हाल ही में एक्स द्वारा 30 दिन में सर्वाधिक फॉलोअर्स पाने वाले लोगों, संगठनों और विभागों की लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें सीएम योगी 2 लाख 67 हजार 419 नए फॉलोअर्स के साथ पीएम मोदी के बाद दूसरे लोकप्रिय भारतीय राजनेता रहे थे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close