Breaking News : सीएम योगी का ग्रेटर नोएडा दौरा आज, किसानों से मुलाकात करने का ये है कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। मोटो जीपी ( Moto GP ) के अवार्ड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे और किसान प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री दोपहर में मुलाकात कर सकते है।
लखनऊ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:55 पर अंतर्राष्ट्रीय बुद्धा सर्किट पहुचेंगे। बुद्धा सर्किट में MOTO GP के CEO के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी। बाइकर्स के साथ सीएम के फोटो सेशन का भी कार्यक्रम होगा।
यूपी इन्वेस्ट को लेकर भी होगी बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर काफी गंभीर है। इसलिए यूपी इन्वेस्ट को लेकर भी बैठक की योजना है।जिला प्रशासन ने कई बड़ी उद्योगपतिओं को इस बैठक के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है। दोपहर में मुख्यमंत्री एक बजकर 20 मिनट पर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे।
21 किसान प्रतिनिधियों के साथ CM की होगी बैठक
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन सुर्ख़ियों में है। बताया जा रहा है कि किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री काफी गंभीर है। इसलिए 21 किसान प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं को लेकर बैठक करेंगे। आज की बैठक में कुछ समस्या सुलझने के आसार भी दिख रहे है।
शाम को मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4:45 पर बुद्धा सर्किट के लिए फिर से रवाना होंगे। वहां रेस जीतने वाले अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होंगे और उसके बाद शाम 5:50 बजे बुद्धा सर्किट से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।