×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा में कोल्ड वेव ने ठिठुराया, न्यूनतम तापमान 5.5 डिसे तक लुढ़का, जारी किया येलो अलर्ट

नोएडा/ग्रेटर नोएडा (FBNews) :  नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पिछले कई दिनों से कोल्ड वेव चलने से तापमान में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक कोल्ड वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इस समय हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में न्यूनतम तापमान 5.5 डिसे और अधिकतम तापमान 22 डिसे दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान सामान्य से माइनस 4 डिग्री कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से तीन दिनों तक शीतलहर की स्थिति रह सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 13 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 5.5 डिसे तक पहुंच गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के न्यूनतम तापमान में आगे और भी गिरावट की आशंका जताई जा रही है।
पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में शीतलहर
मैदानी इलाकों में बर्फ से ढकी पहाड़ियों से ठंडी हवाएं आने और साफ आसमान के कारण तापमान में गिरावट आई है। यह गिरावट बुधवार से ही शुरू हो गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को भी न्यूनतम पारा 5.5 डिसे के आस-पास रहने की संभावना है। इसके बाद धीरे-धीरे न्यूनतम एक-एक डिग्री ऊपर चढ़ेगा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 17 दिसंबर से घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड की संभावना भी जताई है।
शीत लहर से एक्यूआइ में सुधार
शीतलहर से नोएडा में प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है। 13 दिसंबर को नोएडा में एक्यूआई 110 के आसपास और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 150 के आसपास रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अचानक पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर एनसीआर वालों को देखने को मिल रहा है। लोगों को अभी तक ज्यादा सर्दी का अहसास नहीं हुआ था, लेकिन बुधवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है।
बच्चों और बुजुर्गों का रखें ध्यान
मौसम विभाग के निर्धारित मानकों के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने और सामान्य से साढ़े चार डिग्री कम होने पर उसे शीतलहर की स्थिति मानते है। इसके अनुसार गुरुवार को जिले में शीतलहर की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए ठंड और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि गलन भरी हवाओं के चलते अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रहेगी। येलो अलर्ट का मतलब होता है कि लोग बिना वजह घरों से न निकलें। बच्चे-बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखें।

 

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close