सराहनीयः रास्ता भटकी बच्ची के परिजनों को खोजकर पुलिस ने उनके हवाले किया
गश्त के दौरान परेशान हालत में घूमती दिखाई थी बच्ची, अपने संरक्षण में लेकर परिजनों का पता लगाना शुरू किया पुलिस ने
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-63 नोएडा की ने पुलिस ने आज मंगलवार को रास्ता भटककर परेशान अवस्था में घूम रही 10 वर्षीय बच्ची को परिजनों को तलाश कर उनके सुपुर्द कर दिया।
क्या है मामला
आज मंगलवार को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस को गश्त के दौरान एक 10 वर्षीय बच्ची परेशान हालत में खड़ी दिखाई दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने बच्ची के पास जाकर उससे पूछताछ की। बच्ची ने उन्हें बताया कि वह अपने घर का रास्ता भटक गई है और वापस घर नहीं जा पा रही है। पुलिसकर्मियों ने तुरंत बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया। आसपास बच्ची के बारे में जानकारी की। काफी प्रयास और कई लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिसकर्मियों ने बच्ची की मां के बारे में पता लगा लिया। मां एस ब्लाक स्थित एक कंपनी में कार्य करती है। पुलिसकर्मियों ने तत्काल बच्ची की मां से संपर्क किया तथा बच्ची के बारे में जानकारी दी। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया। इस पर बच्ची की मां ने पुलिस का आभार व्यक्त जताया।