सराहनीयः फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने 13 लोगों को आग से बचाया, 50 हज़ार का इनाम और डीजी मेडल की सिफारिश
असावधानी के कारण पूजा के दीप से मकान में लग गई थी आग
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 20 स्थित एक मकान में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग में दर्जनों लोग फंस गए थे। इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम अग्निशमन गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और आग को पूरी तरह बुझा दिया।
फायर ब्रिगेड के दो कर्मी धुएं की चपेट में आए
शुक्रवार की सुबह सेक्टर 20 के डी-11 मकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला आग के बीच घर के मालिक डॉ केसी सूद और उनके परिवार के 13 लोग फंसे हुए हैं। फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया दिया। वही करीब आधा दर्जन फायर विभाग के गाड़ियों केई मदद से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया, आग में फंसे लोगों को बचाते हुए फायर विभाग के दो कर्मचारियों की धुएं की चपेट में आ गए। इस कारण उनकी तबियत खराब हो गई। उन्हें सेक्टर 26 स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्यों लगी आग
नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार ने बताया कि आग घर के पहली मंजिल पर लगी थी। सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। शुरुआती जांच में यह पता लगा है कि पूजा के दौरान जलाई गई दीप के कारण असावधानी के चलते घर में आग लगी थी।
मकान मालिक ने धन्यवाद दिया
मकान के मालिक डॉक्टर केसी सूद ने फायर विभाग और पुलिस की टीम को तत्परता से काम करने के लिए धन्यवाद दिया है।
बहादुर पुलिसकर्मियों को 50 हज़ार का इनाम, डीजी मेडल की सिफारिश
अपनी जान की बाजी लगाकर 13 लोगों को बचने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों को नोएडा पुलिस 50 हज़ार इनाम राशि देगी। नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि बहादुर पुलिसकर्मियों के लिए डीजी मेडल की सिफारिश भी की गयी है |