सराहनीयः पुलिस ने महिला के गुम हुए लाखों रुपये की कीमत के ब्रेसलेट खोजकर उसके पति को वापस किया
पुलिस के इस कार्य की लोग कर रहे सराहना, एसीपी रजनीश वर्मा ने चौकी प्रभारी व उनकी टीम की पीठ ठोकी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट सेक्टर 20 थाना क्षेत्र की डीएलएफ पुलिस चौकी पुलिस ने एक ऐसा काम किया जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। यहां तक इस सराहनीय कार्य के लिए एसीपी रजनीश वर्मा ने चौकी प्रभारी और उनकी टीम की पीठ ठोकी है।
क्या है मामला
बीते महीने की 29 अप्रैल को थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति निवासी प्रतीक लॉरियल सेक्टर 120 नोएडा ने पुलिस चौकी डीएलएफ पर जाकर सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ डीएलएफ मॉल गया था। मॉल में उसकी पत्नी के हाथ से सोने और हीरे (गोल्ड व डायमंड) का ब्रेसलेट उसके हाथ से निकलकर गिर गया है। ब्रेसलेट की कीमत उस व्यक्ति ने 2.5 लाख रुपये बताई थी। शिकायत करने वाले व्यक्ति का कहना था कि काफी तलाशने के बाद भी वह नहीं मिला है।
पुलिस तुरंत हरकत में आई
इस सूचना को डीएलएफ चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने गंभीरता से लिया। टीम ने तुरंत अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। उसने डीएलएफ मॉल के कर्मचारियों से सामंजस्य स्थापित कर मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आदि की जांच की। टीम ने खोये हुए ब्रेसलेट को तलाश कर लिया। आज सोमवार को शिकायत कर्ता के सुपुर्द कर दिया।
लोग कर रहे तारीफ
पुलिस की इस तत्परता और खोज लिए गए ब्रेसलेट को परिजनों के हवाले करने की स्थानीय लोग, शिकायतकर्ता और उनके परिवार के लोग तारीफ कर रहे हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने भी डीएलएफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र और उनकी टीम की इस तत्परता के लिए पीठ ठोक कर उत्साहित किया है।