सराहनीयः पुलिस ने खोई हीरे की अंगूठी को खोजकर उसके मालिक के सुपुर्द किया
डीएलएफ मॉल के वाशरूम में भूल गई थी हीरे की अंगूठी, बाद में लेने गई तो नहीं मिली
नोएडा। नोएडा स्थित थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने महिला की खोई हुई करीब पांच लाख रुपये मूल्य की हीरे की अंगूठी को खोजकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। अंगूठी मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस का आभार तो जताया ही, अंगूठी को खोजने वाली टीम का पुलिस अधिकारियों ने तारीफ की है।
क्या है मामला
कल रविवार को नवीन शाहदरा, दिल्ली निवासी एक महिला ने डॉयल-112 पर सूचना दी कि वह डीएलएफ मॉल नोएडा में शॉपिंग के लिए गई थी। वह अपने बच्चे का डायपर बदलने के लिए मॉल के वाशरूम गई थी। वाशरूम में बच्चे का डायपर बदलने के बाद हाथ धोते समय उसने अपनी डायमंड रिंग (हीरे की अंगूठी), जिसमें करीब 70 से अधिक डायमंड (हीरे) जड़े हुए थे, को निकालकर सिंक के पास रख दिया था। वाशरूम से निकलते समय वह अंगूठी लेना भूल गई। जब उसे याद आया तो वह वापस वाशरूम गई लेकिन वहां रिंग (अंगूठी) नहीं मिली। उस अंगूठी की कीमत करीब 5 लाख रुपये थी।
पुलिस आई हरकत में
इस सूचना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। डीएलएफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष थाना सेक्टर-20 ने तुरंत मौके पर जाकर आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी फुटेज व अन्य सोर्स के माध्यम से अंगूठी तलाश लिया। फिर उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया। अपनी खोई अंगूठी वापस पाकर उसके मालिक ने पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
एसीपी ने चौकी प्रभारी का बढ़ाया उत्साह
एसीपी रजनीश वर्मा ने अंगूठी की खोज लेने पर खुद चौकी प्रभारी डीएलएफ और उपस्थित पुलिस कर्मियों की तत्परता के लिए उत्साहित किया। उन्होंने उन्हें शाबासी दी।