सराहनीयः रेकी कर घरों में करते थे चोरी, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
तलाशी और निशानदेही पर चोरी किया हुआ काफी माल, रुपये और चोरी में प्रयोग किए जाने वाला सामान बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर 39 नोएडा की पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विभिन्न घरों से चुराया गया काफी संख्या में सामान, जेवर, अवैध तमंचा कारतूस आदि बरामद हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 नोएडा की पुलिस ने 18 जुलाई को महामाया बालिका इण्टर कालेज के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शातिर चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
अपराध करने का तरीका
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग सेक्टरों में बन्द पडे मकानों की पहले रेकी करते थे। फिर उपयुक्त अवसर पाकर रैकी किए घर का ताला तोडकर और मकान में सेंध लगाकर वहां मौजूद सोने, चाँदी के जेवरों को चुरा लेते थे। वे चुराये गए जेवरों को सुनार के पास बेच देते थे। माल बेचने के पास जो रुपये मिलते थे उससे खूब मौज-मस्ती करते थे।
घरों का रेकी करने के गिरफ्तार आरोपी
सुरेन्द्र सिंह निवासी नगली उम्र सेन थाना बीबी नगर जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता ग्राम जट्टारी रोड कस्बा जहाँगीर थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर (उम्र 49 वर्ष), विक्रान्त उर्फ छोटू निवासी उदयपुर थाना बाबूगढ़ जिला हापुड (उम्र 32 वर्ष), नकुल कुमार निवासी ग्राम उदयपुर थाना बाबूगढ जिला हापुड (उम्र 22 वर्ष), राहुल निवासी ग्राम नगला टोटा थाना मुडसान जिला हाथरस वर्तमान पता नगला कटक थाना बीबी नगर जिला बुलन्दशहर (उम्र 24 वर्ष) और सतीश वर्मा निवासी कुचेसर थाना बीबी नगर जिला बुलन्दशहर (उम्र 49 वर्ष) बताए गए हैं।
इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक मुकदमें दर्ज हैं।
आरोपियों के पास से बरामद सामान
एक गले का हार, 3 मंगल सूत्र तिकला, 2 गले की चैन, 2 अँगूठी जेन्ट्स, 3 अँगूठी लेडीज, 6 बीज वाली गले की कंठी, 3 जोडी कानों के टॉप्स बडे, 2 जोडी कानों के टॉप्स छोटे, 1 जोडी कानों के झाले, 1 लॉकेट जेन्ट्स, 1 लॉकेट बच्चे का, 1 लॉन्ग नथनी की, 1 चैन नथनी की, 3 जोडी कुण्डल, 2 चूडी लेडीज (सभी पीली धातु, संभवतः सोने के), 5 सिक्के, एक जोडी पाजेब, 2 टॉप्स छोटे(सभी सफेद धातु संभवतः चांदी के), 3 कलाई घडी। इनके 3 देशी तमंचा, 3 कारतूस और 34 हजार रुपये नगद मिले हैं। इनके अलावा एक डिजिटल तराजू (चीन का बना हुआ), चार नम्बर प्लेट नम्बर लिखी हुई, दो नम्बर प्लेट बिना नम्बर के, अलफाबेट व न्यूमरिक, एक पेंचकस, दो लोहे की रॉड, घटना में प्रयुक्त एक कार आई 20, सेन्ट्रो कार भी बरामद हुए हैं।