सराहनीयः महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, कथित प्रेमी व प्रेमिका गिरफ्तार
हत्या के बाद प्रेमिका ने अपने मौत का रचा था स्वांग, पुलिस जांच में सारे रहस्यों से उठा पर्दा, प्रेमिका ने रची गहरी साजिश, प्रेमी ने दिया अंजाम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना थाना बिसरख की पुलिस ने गुमशुदा हेमा चौधरी की हत्या का सनसनीखेज पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं। हत्या का खुलासा होने पर यह जानकर हैरानी होती है कि एक महिला इतनी गहरी साजिश रच सकती है और उस पर अमल के लिए प्रेमी को मजबूर कर सकती है।
मीडिया कर्मियों से बातचीत में दी जानकारी
इस हत्याकांड, गिरफ्तार लोगों आदि के बारे में अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा साद मियां खान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पूरी जानकारी दी। उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक महिला कितना शातिर हो सकती है, यह जानकारी काफी हैरानी होती है।
उन्होंने जानकारी दी कि पहली दिसंबर को थाना बिसरख पुलिस ने गुमशुदा हेमा चौधरी की हत्या का सनसनीखेज पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल पायल भाटी निवासी बढ़पुरा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर और अभियुक्त अजय कुमार निवासी ग्राम महिपा जांगीर, थाना सिकन्दराबाद, जिला बुलन्दशहर को चार मूर्ति गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है।
क्या हुआ इनके पास बरामद
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक अवैध तमन्चा, आठ कारतूस, एक कारतूस का खोखा, तीन मोबाइल फोन (दो मोबाइल फोन मरने वाली हेमा के व एक आरोपी अजय का), मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), एक सुसाइड नोट, पेन मय रजिस्टर आरोपी पायल भाटी का, हेमा चौधरी की घड़ी, चार्जर, एक बैग (मृतका हैमा चौधरी), हेमा चौधरी के कपड़े, एक हेयर क्लिप (हैमा चौधरी का), मैरिज सर्टिफिकेट पायल भाटी का बरामद किए गए हैं। इस मामले में थाना बिसरख पर मुकदमा अपराध संख्या 794/2022 धारा 302/201/120बी/34 भादवि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 2022 को थाना बिसरख पर वादिनी मुमतेश की तहरीर पर उनकी बहन हेमा चौधरी (उम्र- 28 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसकी जांच जांच उप निरीक्षक (एसआई) उपेन्द्र कुमार कर रहे थे। जांच के दौरान पता चला कि हेमा चौधरी के मोबाइल फोन पर अन्तिम समय आरोपी अजय कुमार बात हुई थी। कल बृहस्पतिवार को चार मूर्ति गोल चक्कर पर अजय कुमार और उसकी प्रेमिका आरोपी पायल भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
क्या पता चला पूछताछ में
उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ में बताया कि हम दोनों की दोस्ती लगभग दो वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोस्ती के दौरान ही मई 2022 में पायल भाटी के माता-पिता ने आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 389/2022 धारा- 306 भा.द.वि. अभियुक्ता पायल भाटी के भाई अरुण ने सुनील पुत्र भगवत निवासी चौना नंगला थाना जरचा गौतमबुद्धनगर, कौशेन्द्र पुत्र अजब सिंह निवासी छतनौर जिला हापुड़, गोलू पुत्र अजब सिंह निवासी उपरोक्त, स्वाती पत्नी अरुण भाटी निवासी बडपुरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के विरुद्ध दर्ज कराया था। पायल भाटी ने बताया कि मेरे बुआ के लड़के सुनील और मेरी भाभी स्वाती और उनके भाई कौशेन्द्र र गोलू ने रुपयों के लेनदेन को लेकर मेरे पिता रवींद्र और मां श्रीमती राकेश को टार्चर किया था। इसलिए मेरे माता-पिता ने आत्महत्या कर ली थी। इसी बात का बदला पायल भाटी को अपने रिस्तेदारों सुनील, कौशेन्द्र, गोलू, व स्वाती से लेना था। योजनाबद्ध तरीके से पायल भाटी ने अपने प्रेमी से कहा कि मैं अपने मां-बाप का बदला लेना चाहती हूं। तुम अगर मेरा साथ दोगे तभी तुम्हारे साथ शादी करुंगी और कहा कि मेरी कद काठी की कोई लड़की ढूंढ कर लाओ जिसे हम लोग चेहरा जलाकर मार देंगे और एक सुसाइड नोट छोड़ देंगे। दुनिया की नजरों में मैं मर चुकी हूंगी। फिर बदला लेकर तुमसे शादी कर लूंगी।
12 नवंबर को साजिश पर किया अमल
उन्होंने बताया कि 12 नवबर को दोनों अभियुक्त और अभियुक्ता की साजिश के अनुसार अजय ने नींद की गोलियां लाकर पायल भाटी को दी ओर कहा कि मैं तुम्हारी कद-काठी की कोई लड़की लेकर आऊंगा। रात को घर पर इन्तजार करना और अपने परिवार को नींद की गोलियां खिलाकर सुला देना। तभी अजय कुमार के किसी परिचित के माध्यम से हेमा चौधरी से संपर्क किया और हेमा चौधरी को पाँच हजार रुपये देने का लालच देकर अपने साथ अपनी मोटर साइकिल से हेमा चौधरी को रात 11 बजे पायल भाटी के घर बढ़पुरा पहुंचा। पायल भाटी वहां पहले से ही मौजूद थी। हेमा चौधरी को दोनों ने ऊपर छत पर ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी। हेमा चौधरी के दोनों हाथों की नस काटकर एक सुसाइड नोट पायल भाटी ने अपने हस्तलेख में तैयार कर मौके पर ही छोड़ दिया। फिर सरसों का खौलता हुआ तेल हेमा चौधरी के चेहरे पर डालकर चेहरा खराब कर दिया। पायल ने अपने कपड़े उतारकर हेमा चौधरी को पहना दिए और रात में ही अपने प्रेमी अजय के साथ दोनों फऱार हो गए।
पायल का शव समझकर किया अंतिम संस्कार
अगले दिन परिजनों ने हेमा चौधरी के शव को पायल भाटी की समझकर रिति रिवाज से अन्तिम संस्कार कर दिया।
किराये के मकान में रह रहे थे दोनों
अजय कुमार और पायल भाटी ने बुलन्दशहर के बीसा कालोनी में एक किराये के मकान में रहकर 27 नवंबर 2022 को आर्य समाज मन्दिर ग्रेटर नोएडा में शादी कर ली। इसी दौरान दोनों ने तीन बार अपने बुआ के लड़के सुनील का हत्या करने के लिए काफी पीछा किया परन्तु सफल नहीं हो पाए। तभी पायल भाटी को विश्वास हो गया था कि अजय उसका साथ दे रहा है। इस पर दोनों ने शादी कर ली थी।