Noida : लोकसभा चुनाव से पहले फूल मंडी पहुंचे कमिश्नर और डीएम, स्ट्रॉग रूम से लेकर यह व्यवस्था करने के दिए निर्देश
नोएडा : देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने है। चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में है। गुरूवार को लोकसभा चुनाव से पहले स्थलीय निरीक्षण करने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा और कमिश्नर लक्ष्मी सिंह फेस—2 में स्थित फूल मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर एडीसीपी बबलू कुमार, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, अपर जिला अधिकारी भू0/अ0 बच्चू सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनिति आदि अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुदृढ़ कर ली जाए ताकि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराया जा सके। बैठक के बाद पुलिस पुलिस कमिश्नर और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने फूल मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए पुलिस कमिश्नर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम कक्ष, मीडिया कक्ष, अधिकारी कक्ष एवं कर्मचारी कक्ष के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त कर ली जाए। उन्होंने स्ट्रांग रूम के गेट पर सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने तथा स्ट्रांग रूम में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही समुचित रूप से जांच आदि के उपरांत प्रवेश देने के निर्देश दिए।