ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

राजस्थान में हुई सांप्रदायिक हिंसा, दुकान जलकर हुई खाक, पुलिस पर भी जमकर हुई पत्थरबाजी

राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा में हुई साम्प्रदायिक हिंसा जगह जगह हुई आगजनी और तोड़फोड़ पुलिस पर बरसाए गए पत्थर जिसके बाद अब माहौल बिगड़ता देख वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है.

राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा में हुई साम्प्रदायिक हिंसा जगह जगह हुई आगजनी और तोड़फोड़ पुलिस पर बरसाए गए पत्थर जिसके बाद राजस्थान के छबडा में  माहौल बिगड़ता देख वहां  कर्फ्यू लगा दिया गया है.घटना की शुरुआत राजस्थान के छबड़ा उपखंड मुख्यालय के धरनावदा चौराहे पर शनिवार शाम 10 अप्रैल 2021 को चाकूबाजी  से शुरू हुई थी. जिसके बाद रविवार सुबह और भी हालात बिगड़ गए और उपद्रवियों ने हिंसक पत्थरबाजी करते हुए आगजनी और लूटपाट की.कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया.  इसके साथ ही पुलिस और दमकल की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया और उन पर पत्थरबाजी की गई. राजस्थान में बिगड़ते हालातों  पर काबू पाने के लिए पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना के बाद से ही राजस्थान के कुछ क्षेत्रों की बिजली काट दी गई है और वहां पर धारा 144 लागू कर दी गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला 

शनिवार शाम राजस्थान के छबडा उपखंड धरनावदा चौराहे पर कमल सिंह ठेले से फल खरीद रहे थे इसी दौरान उनकी फरीद, आबिद और समीर से किसी बात पर विवाद हो गया. अंत में वह विवाद इतना बड़ गया की युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. उन्हें बचाने दौड़े दुकानदार राकेश नागर पर भी हमला किया गया. जिसके बाद से राजस्थान में हुई इस पूरी घटना ने साम्प्रदायिक रूप ले लिया और रविवार सुबह बड़ी संख्या में दोनो ही गूटो से भीड़ निकलकर सामने आई और दोनों ही गुटो में  हिंसक झडप शुरू हो गई. दोनो तरफ से हाथापाई हुई और कई हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया गया.बहरहाल राजस्थान पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर तीनो मुस्लिम युवक आबिद , फरीद और समीर को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं दूसरी तरफ पत्रिका डॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान मे हुए इस विवाद की शुरुआत गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई. चाकूबाजी के बाद 35 साल के कमल सिंह और उन्हें बचाने आने राकेश धाकड़ को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

रविवार सुबह 11 अप्रैल को फिर हुई साम्प्रदायिक हिंसा चौराहे पर जुटे दोनों तरफ के लोग फिर शुरू हुई पत्थरबाजी जिससे हर तरफ पूरे बाजार में भगदड़ मच गई.उपद्रवियों ने सभी दुकानों को आग के हवाले कर समान लूट लिए. आग पर काबू करने पहुँची दमकल की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया.फिलहाल राजस्थान में हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं. आसपास के थानों से भी भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है.

पूजा उपाध्याय

Tags

Related Articles

Back to top button
Close