नोएडा को साफ रखने वाली कंपनी हुई ब्लैकलिस्ट : अनुशासनहीनता और शर्तों के उल्लंघन पर प्राधिकरण ने लिया एक्शन
Noida News : नोएडा के सड़कों और गलियों को साफ-सुथरा, सुंदर और सफेद रखने वाली कंपनी अब ब्लैकलिस्ट हो गई है। नोएडा प्राधिकरण ने M/S Bimlraj Outsourcing Pvt. Ltd. पर एक्शन लेते हुए कंपनी को दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। दरअसल जन स्वास्थ्य द्वितीय के जोन-।।। के अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों और ग्रामों में M/S Bimlraj Outsourcing Pvt. Ltd. द्वारा सड़कों और नालियों की साफ-सफाई के कार्य के लिए किया गया अनुबन्ध अनुशासनहीनता और शर्तों के उल्लंघन के कारण विवादों में आ गया है। अनुबन्ध की शर्तों के अनुसार, सफाई कार्य का निष्पादन संतोषजनक नहीं पाया गया है, जिससे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो रही है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल नोएडा में साफ- सफाई का कार्य सुनिश्चित करने वाली कंपनी M/S Bimlraj Outsourcing Pvt. Ltd. कार्य को उचित तरीके से नहीं कर पाई रही थी। कामों में कई कमियां पाए जाने के कारण प्राधिकरण की तरफ से एक्शन लिया गया है। कंपनी द्वारा कार्य स्थल पर कर्मचारियों के लिए अनुबंध के अनुसार निर्धारित वर्दी, आई कार्ड, जूते और सफाई से संबंधित उपकरण जैसे झाड़ू, कोल्ची, पंजी, फावड़ा, गेंती आदि उपलब्ध नहीं कराए। वहीं नाले से निकाली गई सिल्ट और कूड़े को भी समय पर सेक्टर-145 अस्थायी डम्पिंग ग्राउंड पर नहीं पहुंचाया जा रहा था, जो कि कार्य की प्राथमिक शर्तों में शामिल था। इसके अलावा, कंपनी ने निर्धारित मशीनरी जैसे रिक्शा, जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली, हाईवा, व्हील बैरो, वाटर टंकर, और मिनी टिप्पर भी उपलब्ध नहीं कराए, जो अनुबंध के प्रावधानों के खिलाफ है। अंत में, कंपनी द्वारा अपने कार्य स्थल पर 06 नए सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई, जिनका कोई विवरण ICCC सेंटर पर अंकित नहीं है, जो और भी अधिक अनुशासनहीनता और अव्यवस्था को दर्शाता है।
प्राधिकरण ने व्यक्त की नाराजगी
बता दें प्राधिकरण की तरफ से कंपनी को पत्र और मौखिक रूप से सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कंपनी ने किसी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाई। अब मामले में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस कार्य में गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए, स्पष्ट रूप से कहा है कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद सफाई कार्य में कोई सुधार नहीं देखा गया है। यह अनुबन्ध की शर्तों का उल्लंघन और सफाई कार्य में लापरवाही को दर्शाता है।
M/S Bimlraj Outsourcing Pvt. Ltd.ब्लैकलिस्ट
इन सभी गंभीर उल्लंघनों के मद्देनज़र, M/S Bimlraj Outsourcing Pvt. Ltd. को ब्लैकलिस्ट में डालते हुए नोएडा प्राधिकरण की निविदाओं में दो वर्ष के लिए भाग लेने से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम कंपनी द्वारा अनुबन्ध की शर्तों का पालन न करने और सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने के खिलाफ उठाया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी अव्यवस्था से बचा जा सके और क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।