उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरराज्यलखनऊ

अनुकंपाः शहीद सैनिकों के 20 आश्रितों की गईं नियुक्तियां

कहां के मूल निवासी थे शहीद सैनिक, किन पदों पर और कहां आश्रितों की हुई नियुक्तियां

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शहीद सैनिकों के 20 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग उत्तर प्रदेश के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई हैं।

इन लोगों को मिली नौकरी

यह जानकारी सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश के निदेशक ने यहां दी। उन्होंने बताया कि जिला मेरठ के शहीद हवलदार अनिल कुमार तोमर की पत्नी मीनू, बुलंदशहर के शहीद सिपाही तरुण कुमार की पत्नी पूजा चौधरी, रामपुर के शहीद हवलदार मुकेश बाबू के पुत्र विमल कुमार, चंदौली के शहीद सूबेदार कुलदीप कुमार की पत्नी ममता देवी, सहारनपुर के शहीद नायक निशांत शर्मा की पत्नी सोनम, कानपुर नगर के शहीद हवलदार धर्मेंद्र सिंह के पुत्र उत्कर्ष, जिला अमेठी के शहीद नायक उत्तम सिंह की पत्नी रागिनी सिंह,  मऊ के शहीद हवलदार गणेश यादव की पत्नी तारा देवी, कन्नौज के शहीद नायक गोपाल बाबू की पत्नी आरजू को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई हैं।

इन्हें भी दी गई नौकरी

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला मुजफ्फरनगर के शहीद सिपाही प्रशांत शर्मा के भाई निशांत शर्मा, जिला जौनपुर के शहीद सवार जिलाजीत यादव की पत्नी पूनम देवी, बागपत के शहीद हवलदार पिंकू कुमार की पत्नी कविता देवी, औरैया के शहीद नायक उत्तम कुमार सिंह की पत्नी सपना, प्रतापगढ़ के शहीद एक्स नायब सूबेदार सुधाकर सिंह के पुत्र उद्देश्य प्रताप सिंह, कानपुर नगर के शहीद वारंट ऑफीसर कपिलेश कुमार मिश्र की पुत्री कुमारी स्नेहा मिश्र, मेरठ के शहीद हवलदार राहुल गौरव की पत्नी सोनिया, बिजनौर के शहीद एम. लांस नायक गजेंद्र सिंह के पुत्र आदित कुमार, रायबरेली के शहीद सूबेदार राम शंकर की पुत्री कुमारी पूनम, शाहजहांपुर के शहीद सिपाही सारज सिंह की पत्नी रनजीत कौर को कनिष्ठ सहायक के पद पर तथा जनपद जालौन के शहीद हवलदार धर्मपाल सिंह राजपूत की पत्नी कांति देवी को चपरासी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close