राशन की घटतौली बर्दाश्त नहीं : सिद्धार्थनाथ सिंह |
गरीबों के लिए योगी सरकार ने कई कल्याणकारी कदम उठाएं है : सिद्धार्थ नाथ सिंह |
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा,वस्त्रोद्योग एवं एनआरआई विभाग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को खुल्दाबाद, राजरूपपुर एवं सुलेमसराय में सरकारी राशन वितरण दुकान का औचक निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण हेतु हर बड़ा कदम उठाने में कृतसंकल्पित है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने खुल्दाबाद में सरकारी राशन की दुकान पर अंगूठा लगाने से लेकर तौल तक देखा और कहा राशन में घटतौली नहीं होनी चाहिए,राशन वितरण रजिस्टर का अवलोकन किया,दो गज की दूरी मास्क है ज़रूरी नियम का भी पालन करे।आए हुए कार्डधारकों से बातचीत कर पूछा कि आज मेरे आने पर ही पूरा राशन दे रहे कि हमेशा देते है लोगों ने वितरण प्रणाली से प्रसन्नता जाहिर किया,कुछ महिलाओं ने यूनिट कटने की शिकायत किया जिसपर साथ चल रहे जिला आपूर्ति अधिकारी और सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच कराकर सही करने का निर्देश भी दिया।