प्रधानमंत्री के कुशीनगर भ्रमण कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से करें पूरा
मुख्यमंत्री ने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर पूजा-अर्चना की
लखनऊ/कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को कुशीनगर पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं की मौके पर समीक्षा की।
उन्होंने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से पूरा कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर महापरिनिर्वाण मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।