समापनः तीसरे दिन भी खेलकूल प्रतियोगिता में दिखाए अपने हुनर, विजेता किए गए पुरस्कृत
प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने किया, कई लोग रहे मौजूद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले तीन दिनों से आयोजित ग्रामीण राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज बुधवार को यहां समापन हो गया। तीसरे दिन की प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
13 मार्च को शुरू हुई थी प्रतियोगिता
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जिले में 13 मार्च को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू की गई थी। समापन समारोह को मंत्री ने संबोधित भी किया।
विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को राज्य मंत्री बृजेश सिंह सहित अन्य लोगों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर एमएलसी श्रीचन्द्र शर्मा, युवा कल्याण एवं खेल सचिव एवं महानिदेशक सुहास एलवाई, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल संजय कुमार सिंह, नोएडा कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन के चेयरमैन सुशील कुमार राजपूत एवं प्रबन्धक युद्धवीर सिंह व लोगों ने विजेताओं को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
इन खेलों की हुई आखिरी दिन प्रतियोगिता
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे एवं आखिरी दिन आज बुधवार को 400 मी0 दौड़, 800 मी0 दौड़, चक्का फेंक, ऊॅंची कूद, (पुरुष एवं महिला), महिला वर्ग कुश्ती में 50 कि0ग्रा0, 53 कि0ग्रा0, 55 कि0ग्रा0, 57 कि0ग्रा0, 59 कि0ग्रा0 तथा पुरूष वर्ग कुष्ती में 53 कि0ग्रा0, 57 कि0ग्रा0, 61 कि0ग्रा0, 65 कि0ग्रा0, 70 कि0ग्रा0, वाॅलीबाल व कबड़्ड़ी फाइनल पुरूष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता हुईं। प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 8 ज़ोन-मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, बरेली एवं आगरा के विजयी प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।