उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

समापनः ट्रैफिक पुलिस ने की यातायात माह समाप्त होने की घोषणा

कार्यक्रम का आयोजन कर एक महीने तक चले विभिन्न कार्यक्रमों, अभियानों, सुधारों आदि की जानकारी दी गई

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में आज बुधवार को डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद के नेतृत्व में सेक्टर 14 ए यातायात पुलिस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर यातायात माह का समापन किया गया। इस माह के दौरान कमिश्नरेट के विभिन्न स्कूलों, कालेजों, बस स्टैंड आदि पर लोगों को जागरूक करते हुए यातयात नियमों से अवगत कराया गया। इसी के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया।

नियमों के उलंघन पर कार्रवाई भी हुई

यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई भी की। इस दौरान 40 हजार 694 ई-चालान और कुल 16 लाख 59 हजार 800 रुपये शमन शुल्क वसूले गए। इस राशि को राजकीय कोष में जमा किया गया। वायु प्रदूषण व अन्य कारणों से 280 वाहनों को सीज किया गया।

इस साल बड़ी धनराशि राजकोष हुई जमा

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2022 में पांच लाख 26 हजार 128 ई-चालान कर दो करोड़ 87 लाख 65 हजार 900 रुपये शमन शुल्क राजकोष में जमा कराया गया।

विभिन्न कार्यक्रम किए गए आयोजित

यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर ने जिले में विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों, ऑटो-टैम्पों, कैब, ई-रिक्शा चालकों एवं रोडवेज डिपो के चालकों, परिचालक, विभिन्न कंपनियों में कार्यरत चार हजार 230 लोगों तथा 56 स्कूलों, कॉलेजों, 210 शिक्षकों, 12 हजार 310 विद्यार्थियों को और विभिन्न स्थानों पर 30 नुक्कड़ नाटकों के जरिये से पर्यावरण और यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। इसी दौरान यातायात नियमों के पालन करने की उन्हें शपथ भी दिलाई गई।

विभिन्न लोगों का रहा सहयोग

यातायात माह नवम्बर में आम लोगों एवं पुलिस कर्मियों को पर्यावरण एवं सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता के लिए विभिन्न एनजीओ जैसे- एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र, जागृति लीला मेमोरियल फाउण्डेशन, सार्प,  7 एक्स वेलफेयर सोसायटी, शेयर एनजीओ तथा आरडब्लूए का भरपूर सहयोग मिला।

स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित हुए

यातायात माह नवंबर के दौरान स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किए गए। 12 नवंबर को आयोजित सेक्टर 37 में नेत्र शिविर में 375 ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के नेत्रों की जांच की गई। 20 नवंबर को कन्टेनर डिपो दादरी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों के नेत्र व स्वास्थ्य की जांच की गई। आज 30 नवंबर को पुलिस कन्ट्रोल रूम सेक्टर 14ए पार्किंग में आयोजित शिविर में 140 यातायात और नागरिक पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

यातायात संकेतों का प्रशिक्षण भी दिया गया

यातायात माह के दौरान सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय के ट्रैफिक पार्क में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 250 विद्यार्थियों को यातायात संकेत, यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया। इसी दौरान पुलिस कन्ट्रोल रूम सेक्टर 14ए पर्किंग में यातायात में नियुक्त 225 पुलिस कर्मियों को यातायात संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।

जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए

इस वर्ष यातायात माह नवम्बर जागरूकता कार्यक्रम के लिए मुख्य रूप से स्कूलों, शैक्षिक संस्थानो को चुना गया। 9 नवंबर को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा के प्रांगण से पर्यावरण एवं सड़क सुरक्षा के लिए बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यातायात माह में शेयर एनजीओ (एलजी इलेक्ट्रानिक) तथा यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मे 30 नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए। 27 नवंबर को फोर्टिस अस्पताल सेक्टर 62 ने लंग्स कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण एवं सड़क सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसी दिन जागृति लीला फाउन्डेशन के सहयोग से प्रदूषण और यातायात जागरूकता रैली सेक्टर 101 हनुमान मूर्ति से का आयोजित की गई। यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने कुल 45 स्थानों पर एलईडी वैन पर सॉर्ट वीडियो दिखाकर 6820 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसी दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इसके तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 2500 विद्यार्थियों को ट्रैफिक वालंटियर बनाया गया। 10 हजार और बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कमिश्नरेट के विभिन्न तिराहों, चौराहों, स्टैण्डों पर शपथ दिलाई गई।

वर्ल्ड-डे ऑफ रिमेंमबरेंस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम्स

यातायात माह नवम्बर के तीसरे रविवार 20 नवंबर को वर्ल्ड-डे ऑफ रिमेन्मबरेन्स फॉर रोड ट्रेफिक विक्टिम्स कार्यक्रम के तहत जिले में एक वर्ष में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में मृत 354 व्यक्तियों को नोएडा प्रवेश द्वार पर ज्योति प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कोहरे को ध्यान में रखते हुए 920 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

ब्लैक स्पॉट समाप्त किए

गौतमबुद्ध नगर जिले में पूर्व चिन्हित 35 ब्लैक स्पॉट को एआरटीओ, पीडब्ल्यूडी और संबंधित विकास प्राधिकरण से संपर्क कर व्यापक सुधार कर 20 ब्लैक स्पॉट समाप्त किए गए। वर्तमान में 15 ब्लैक स्पॉट शेष है। इन्हें भी समाप्त करने की कार्यवाही जारी है। यातायात पुलिस ने इस दौरान आम लोगों सुलभ व सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही निरन्तर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन करने का संकल्प लिया है। साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त 210 चालानों की शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। यातायात समापन के कार्यक्रम के अवसर पर सभी यातायात निरीक्षक, एनजीओ तथा शहर के जागरूक संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close