निःशुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ
आर्थिक रूप कमजोर लंड़कियां ले सकेंगी कम्प्यूटर की ट्रेनिंग
नोएडा। महिला उत्थान को समर्पित महिला उन्नति संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षित महिलाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए गौतमबुद्धनगर के छपरौला में निःशुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संस्था ने यह कदम उठाया है।
कम्प्यूटर सेंटर का शुभारंभ बच्चियों के हाथों कराते हुए संस्थापक डा. राहुल वर्मा ने कहा कि यह एक सुखद एहसास है जब लड़कियों के लिए कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ हो रहा है। संगठन महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को सेंटर पर कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
संगठन जनपद स्तर पर लड़कियों के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने की प्रक्रिया पर कार्य कर रहा है।
कम्प्यूटर सेंटर की प्रभारी संस्था की जिला उपाध्यक्ष पूनम सारस्वत ने बताया कि वर्तमान में नौकरी के लिए तकनीकी रूप से दक्ष होना बेहद जरूरी है। आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियां शिक्षित होने के बावजूद कम्प्यूटर ज्ञान के अभाव में नौकरियों से वंचित रह जाती हैं। सेंटर खुलने के बाद कम्प्यूटर ट्रेनिंग की इच्छुक गरीब होनहार लड़कियों को चिन्हित कर उन्हें कम्प्यूटर शिक्षा में दक्ष किया जाएगा जिससे कि उन्हें रोजगार पाने में सहूलियत हो सके। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, विजय तंवर, अरविंद सारस्वत, दीपिका और स्नेहा आदि सदस्य मौजूद रहे।