×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगारों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण

ओ लेवल व सीसीसी का प्रशिक्षण दिया जाएगा

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले में पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवकों और युवतियों के लिए आनलाइन ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू किया गया है। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया ने शनिवार को यहां दी। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को जानकारी दी है कि जिले में “ओ” लेवल एवं सीसीसी  कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाइन चलाई गई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को “ओ” लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए ऑनलाइन किए जाने की तिथि 16 मई से 23 मई तक निर्धारित है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की बेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिए गए लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन किए जाने संबंधित दिशा-निर्देश और समय-सारणी इस बेबसाईट पर प्रदर्शित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के बाद संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रतिहस्ताक्षरित करते हुए सभी अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कमरा नंबर 111, विकास भवन, गौतमबुद्धनगर में 23 मई शाम पांच बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गई सूचना एवं उपलब्ध कराए गए अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए संस्थाओं का चयन किया जाएगा।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close