×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्ली

भूजल स्तर कम होने पर कोनरवा की बैठक में जताई चिंता

नोएडा : दिल्ली में सफदरजंग क्लब में कन्फेडरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (कोनरवा) की कार्यकारणी बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आने वाले तीन महीने में किए जाने वाले कार्यो की प्राथमिकता सुनिश्चित की गई। जिसमें जल संरक्षण (water harvesting), प्रदुषण (pollution), कनेक्टविटि (Connectivity) यातायात (Transportation) एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के साथ समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई। सम्पूर्ण एनसीआर में भू जल स्तर water level कम होने पर चिंता जताई गई और एनसीआर के सभी शहरो में जल स्तर के सुधार के लिए एक 5 सदस्यी कमेटी बनाई गई। जो सभी शहरो में संबंधित अधिकारियों से बात कर जल स्तर water level सुधारने पर बात करेंगे और अपने अपने क्षेत्र की आरडब्लूए RWA के साथ-साथ बाकि संगठनों से बात कर इस संबंध में कार्यवाही करेंगे।

सदस्यों ने बताया के एनसीआर में बढे़ शहरो की कनेक्टविटि तो है फिर भी ज्यादातर क्षेत्र अभी अच्छी कनेक्टविटि से दूर हैं। वहां पर भी मेट्रो, रेपीड़ मेट्रो और बसों की सुविधा से कनेक्टविटि में सुधार किया जाना चाहिए।

संस्था पूरी एनसीआर का कार्य देखती है तथा एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के साथ समन्वय को बढाया जाना चाहिए तथा प्लानिंग बोर्ड की योजनाओ को व्यवहारिक बनाएं जाने के लिए बोर्ड के साथ समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए। जिसके लिए 3 सदस्यो की कमेटी बनाई गई जो एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के साथ समय समय पर बैठक आयोजित करायेगें।

बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष पीएस जैन ने की। बैठक का संचालन महासचिव अनिल शर्मा द्वारा किया गया, और बैठक में पंकज अग्रवाल, एएस गुलाटी, टीएन कोल, ब्रि अशोक हक, मुकेश अग्रवाल, विनय गुप्ता, एमएल शर्मा, पवन मैनी, मनीष शर्मा, सुबोध नागपाल, सुरेश गोयल, अनिल गुप्ता, आर के वोरा, श्रीमति किरन भारद्वाज, राजीव अग्रवाल, रिषी बंसल, विजय भाटी, पवन कौशिक, पीएस सिंह, दीपक वर्मा, अजय बहल और लगभग 40 पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close