विरोधाभासः विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर निशाना साध गए मेघालय के राज्यपाल
नोएडा के सेक्टर 104 में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे सतपाल मलिक
नोएडा। मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया। वे यह भी कहने से नहीं चूके कि रिटायरमेंट के बाद वे किसानों और नौजवानों की आवाज उठाएंगे। मलिक नोएडा के सेक्टर 104 में आयोजित एक निजी कार्यक्रम (The Courtyard Diner रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए थे। उन्होंने रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। रेस्टोरेंस के मालिक सुशील अवाना ने राज्यपाल सतपाल मलिक का स्वागत किया। मलिक ने यहां मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया।
मंहगाई पर साधा सरकार पर निशाना
उन्होंने महंगाई पर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है। वस्तएं आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है। गरीब को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई का आलम यह है कि दूध-दही के दाम बेतहाशा बढ़े हैं। यह आम लोगों के रोजमर्रा की चीजें हैं। बढ़ते दाम के कारण ये भी आम लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। सरकार को महंगाई के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। इस पर नियंत्रण करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।
बगैर दबाव में आए काम करे ईडी
विभिन्न राजनेताओं, उद्यमियों, कुछ पूर्व व वर्तमान नौकरशाहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई और की जा रही कार्यवाही के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईडी को बिना किसी के दबाव में आए स्वतंत्रतापूर्वक निष्पक्षता से काम करना चाहिए। लगे हाथ उन्होंने सरकार को सवाल दी कि बदले की भावना या दुर्भावना से किसी के खिलाफ किसी केंद्रीय सरकारी एजेंसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अग्निवीर योजना को वापस ले सरकार
सेना में अग्निवीर और अग्निपथ योजना के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि य़ह योजना पूरी तरह से गलत है। युवाओं को पूरी तरह बर्बाद कर देगी। यह पूरी तरह गलत है। सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने इस योजना को लेकर युवाओं के प्रति चिंता भी जाहिर की।
रिटायरमेंट के बाद किसानों, नौजवानों की आवाज उठाएंगे
उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद (राज्यपाल पद से) हम किसानों और नौजवानों की आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान और नौजवान विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। उनकी समस्याओं के निराकरण पर ध्यान नहीं दिया गया है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर और सीबीआई मामले में हमने पीएम को बता दिया है कि सीबीआई पूछताछ करेगी तो हम बताएंगे कौन लोग थे वे।
विपक्ष को सलाह
उन्होंने कहा कि विपक्ष दलों को अपनी प्रभावी भूमिका निभाना चाहिए। उन्हें आम लोगों के मुद्दे पर हमेशा लड़ने के लिए मजबूत रहना चाहिए।