×
CORONAउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

सपा सांसद आजम खान की हालत गंभीर ,ICU में कराया गया शिफ्ट

कई मामलों के चलते सीतापुर जेल में थे बंद ,1 मई को आजम और उनके बेटे की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की तबीयत खराब होने के बाद रविवार को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं उनके बेटे की हालत ठीक बताई जा रही है।

डॉक्टर्स की निगरानी में किया जा रहा था इलाज
सांसद आजम खान की बिगड़ती हालत के बाद जेल प्रशासन व जिला प्रशासन हरकत में आ गया। आनन -फानन में रविवार को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन लगातार हालत बिगड़ते देख उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया है। बता दें कि पिछले दिनों वह और उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित पाए गए थे। खान करीब सवा साल से कई मामलों में दोनों सीतापुर की जेल में बंद थे, जहां वह कोरोना पॉजिटिव हुए। कोरोना संक्रमित होने के बाद जेल के डॉक्टरों की देख -रेख में उनका इलाज किया जा रहा था। सोमवार को आजम का ऑक्सीजन लेवल असामान्य हो गया इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वहीं उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पति के साथ पत्नी भी थी जेल में बंद
जानकारी के मुताबिक रामपुर जिले के सपा नेता व सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम 27 फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में अलग-अलग मामलों में बंद है। आजम के साथ उनकी पत्नी भी बंद थी ,लेकिन कई महीने पूर्व कोर्ट के आदेश पर जेल से रिहा किया जा चूका है, जबकि आजम और अब्दुल्ला अभी भी जेल में बंद हैं। जेलर आर एस यादव ने बताया कि इस बीच आजम और उनके बेटे की जेल प्रशासन की ओर से नियमित जांच कराई जा रही थी। कुछ लक्षण महसूस होने पर दोनों की जांच कराई गई। 1 मई को आई रिपोर्ट में आजम खान अब्दुल्ला आजम कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।पॉजिटिव होने के बाद सांसद और उनके बेटे को अलग-अलग बैरकों में क्वारंटीन किया गया था। लेकिन रविवार को अचानक से आजम की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close