Shrikant Tyagi Viral Video: श्रीकांत त्यागी के समर्थन करने पर समर्थकों और सोसाएटी के लोगों में टकराव,छह समर्थक दबोचे
सांसद महेश शर्मा भी सोसाएटी पहुंचे, ज़िम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग

नोएड़ा। नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी निवासी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित नेता श्रीकांत त्यागी की फरारी के बीच रविवार रात उसके समर्थक और सोसाइटी के लोगों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि श्रीकांत के कुछ समर्थक सोसाइटी पहुंचे और श्रीकांत के समर्थन में नारेबाजी की।सोसाइटी के लोगों ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों में विवाद हो गया।नोएडा पुलिस ने सोसाइटी की सुरक्षा बड़ा दी है।
रविवार रात श्रीकांत त्यागी के कुछ समर्थक सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी पहुंचे और अंदर दाखिल होने की कोशिश की।समर्थकों ने श्रीकांत त्यागी के समर्थन में नारेबाजी भी की। सोसाइटी के लोगों को ये रास नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया।सोसाइटी के किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी।उधर, श्रीकांत की गिरफ्तारी के लिए फेज़ 2 थाने की पुलिस उसके विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन वह फिलहाल पकड़ में नहीं आ रहा है। पुलिस श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इतना गंभीर है कि उसका पता लगाने के लिए चार सहयोगियों को हिरासत में लिया है। यही नहीं त्यागी के भूमिगत हो जाने के बाद पुलिस ने उसकी तीन लक्जरी गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। इन्हें सीज करने की पुलिस ने कार्रवाई की है।