×
राजनीति

कांग्रेस अब किस मुंह से बीजेपी के मंत्री का इस्तीफा मांगेगी ?

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार बीजेपी के केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा मांग रहे हैं। प्रियंका ने तो बाकायका यूपी में बड़ा आंदोलन छेड़ रखा है। किसानों की नाराजगी से बीजेपी भी बैकफुट पर है, लेकिन अब कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता और राहुल गांधी के खासमखास नेता की ऐसी पोल खुली है कि पूरी पार्टी शर्मसार है।
डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में कर्नाटक कांग्रेस के दो नेता खुसरपुसर करते नजर आ रहे हैं। आपसी बातचीत के दौरान मंच पर रखे मीडिया के माइक सब बातें रिकार्ड करते रहें, शायद उनको इसका अंदाज़ा नहीं था।
वायरल वीडियो में कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद वीएस उगरप्पा और कर्नाटक कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर सलीम नजर आ रहे हैं और अपनी आपसी बातचीत में दोनों ही नेताओं ने डीके शिवकुमार का कच्चा चिट्ठा खोलकर उन्हें बुरी तरह से बेनकाब कर दिया है। सलीम कहते हैं कि शिवकुमार दस परसेंट घूस लेते हैं और उनके सहयोगियों ने सैकड़ों करोड़ रुपये की काली कमाई की है। सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवकुमार पहले 6 परसेंट से आठ परसेंट तक कमीशन लिया करते थे, लेकिन अब दस से 12 परसेंट लेते हैं। इसके अलावा सलीम ने ये भी कहा कि ये बहुत बड़ा घोटाला है और आप जितना खोदोगे, उतना निकलेगा। वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक कांग्रेस में खलबली मच गई है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने ट्वीट करके सफाई दी और इन आरोपों को बेतुका और आधारहीन करार देकर पिंड छुड़ा लिया। मीडिया कार्डिनेटर सलीम को 6 साल के पार्टी से निकाल दिया, जबकि वीएस उगरप्पा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या राहुल गांधी लखीमपुर और कर्नाटक कांड में अंतर कर पाएंगे। अब जब वो डीके शिवकुमार पर लगे आरोपों पर चुप्पी साध चुके हैं, तो लखीमपुर खीरी पर किस नैतिकता से इस्तीफा मांग पाएंगे?
फेडरल भारत के लिए नवीन निर्मल की रिपोर्ट

Navin Nirmal

नवीन निर्मल पिछले 26 सालों से पेशेवर पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और डिज़िटल सभी माध्यमों में काम का अनुभव अर्जित किया है। मौजूदा समय में वे फेडरल भारत मीडिया ग्रुप से जुड़े हुए हैं। नवीन का मानना है कि ख़बरों के सभी पक्षों की सटीक विवेचना ही पत्रकारिता का धर्म है।

Navin Nirmal

नवीन निर्मल पिछले 26 सालों से पेशेवर पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और डिज़िटल सभी माध्यमों में काम का अनुभव अर्जित किया है। मौजूदा समय में वे फेडरल भारत मीडिया ग्रुप से जुड़े हुए हैं। नवीन का मानना है कि ख़बरों के सभी पक्षों की सटीक विवेचना ही पत्रकारिता का धर्म है।

Related Articles

Back to top button
Close