Agnipath Scheme : नोएडा में अग्निपथ योजना का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ इस तरह किया विरोध
नोएडा के सेक्टर 4 में कांग्रेस नोएडा महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्याग्रह पर बैठे |
नोएडा : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में नोएडा के कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को सत्याग्रह पर बैठे और
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सोमवार को नोएडा के सेक्टर 4 में कांग्रेस नोएडा महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्याग्रह पर बैठे, शांतिपूर्ण तरीके से किए गए सत्याग्रह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार तो दे नहीं रही है, वही आरक्षण का झूठा प्रलोभन देकर युवाओं के साथ सरकार छलावा कर रही है। पूर्व विधायक राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द इस योजना को वापस लेना चाहिए,सिर्फ 4 साल नहीं युवाओं को ऐसा रोजगार देना चाहिए जिससे वह लंबे समय तक अपना जीवन यापन कर सकें।
प्रदेश महासचिव विदित चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही के चलते युवाओं का भविष्य ख़राब करना चाहती है, सरकार को युवाओं की आवाज को सुनकर तुरंत भर्ती पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता योजना के वापस होने तक पूरे प्रदेश में आंदोलित रहेंगे।
कार्यक्रम में देवेंद्र भाटी, फिरे सिंह नागर, विनोद पांडेय, रामकुमार तंवर, हरेंद्र शर्मा, ललित अवाना, दिनेश अवाना, कुंवर नूर मोहम्मद और लियाकत चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया।