crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

रूढ़िवादी विचारः बाल विवाह की जानकारी मिले तो दें मोबाइल नंबर 8218686833 पर सूचना   

जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने लोगों से की अपील, अक्षय तृतीया पर बाल विवाह है रूढ़िवादी विचार इससे रहे दूरे

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने कहा कि 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। यह दिन धार्मिक एवं पौराणिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी के साथ ही रूढ़िवादी विचारधारा के चलते इस दिन बाल विवाह जैसे अपराध भी घटित होते हैं। इससे लोगों को बचना चाहिए।

कुप्रथा को तोड़ने की जिम्मेदारी समाज की

उन्होंने कहा कि बाल विवाह संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। यह एक कुप्रथा है। इस कुप्रथा को जड़ से खत्म करने की जिम्मेदारी समाज के सभी लोगों की है। बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 के तहत बाल विवाह कराने वाले धार्मिक पुरोहित,  मौलवी, मैरिज हॉल संचालक, बैंड बाजा पार्टी, टेंट हाउस संचालक, कैटरिंग आदि सहयोगियों को सजा और आर्थिक दंड से दंडित किए जाने का प्रावधान है।

बाल विवाह में शामिल होने वाले भी दोषी

बाल विवाह में शामिल होना भी अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल, या सहयोग करने से पूर्व वर एवं वधू की उम्र की जानकारी अवश्य कर लें। वर की उम्र 21 तथा वधू की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।

बाल विवाह की सूचना यहां दें

उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं पर भी बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होती है तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस टोल फ्री नंबर 112, संबंधित थाने या जिला बाल संरक्षण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर, प्रथम तल पुराना कोर्ट सिविल कोर्ट फेस टू नोएडा के दूरभाष संख्या 8218686833 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं, ताकि बाल विवाह पर अंकुश लगाया जा सके।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close