साजिशः सहेली हत्याकर अपनी मौत का रचा स्वांग, प्रेमी व प्रेमिका दोनों गिरफ्तार
अपनी मौत की साजिश में अपने परिवार वालों को फंसाना चाहती थी, प्रेमी ने भी अपनी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है
ग्रेटर नोएडा। अपने मां-बाप की आत्महत्या का बदला रिश्तेदारों से लेने के लिए एक युवती ने ऐसा कुचक्र रचा जिस पर सहसा विश्वास नहीं होता। इस कुचक्र की जानकारी होते ही लोग दांतों तले अंगुलियां दबा ले रहे हैं। युवती ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपनी कथित सहेली का अपहरण किया। फिर उसकी हत्याकर उसे अपने कपड़े पहनाकर खुद के मौत का स्वांग रचा। यही नहीं उसने शव की पहचान छिपाने के लिए तेल डालकर जला भी दिया। थाना बिसरख पुलिस ने इस मामले में युवती व उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला
बीते महीने 12 तारीख को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी मॉल के वेन ह्यूसेन शोरूम में नौकरी करने वाली सविता चौधरी अचानक गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बिसरख में उसके परिजनों दर्ज करा दी। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि दादरी के बढ़पुरा गांव की रहने वाली पायल भाटी की दोस्ती बुलंदशहर के निवासी अजय ठाकुर से है। युवती ने एक अन्य युवती से दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया और अपने पास बुलाकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसके बाद पहचान छुपाने के लिए पायल ने उसे अपने कपडे़ पहना दिए। उसके चेहरे पर तेल डालकर जला दिया ताकि चेहरा पहचान में नहीं आए। अजय ने सविता की दोनों हाथों की नसें काट दी और एक सुसाइड नोट भी लिख दिया।
शव बरामद होने के बाद पायल भाटी के घर वालों ने शव की पहचान पायल के रूप में की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया और उसकी 13वीं भी कर डाली।
पायल व अजय गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस ने इस मामले में पायल और अजय को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छह महीने पूर्व पायल के माता-पिता ने आत्महत्या कर ली थी। थाना दादरी में पायल के भाई के ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज किया गया था।
पायल को शक था कि रिश्तेदारों की वजह से उसके माता-पिता ने आत्महत्या की है। अपनी मौत का स्वांग रचकर पायल रिश्तेदारों को फंसाकर उनसे बदला लेने चाहती थी। पुलिस गिरफ्तार उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि अजय ठाकुर ने भी बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने में अपनी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस ने सीन रिक्रेशन के लिए आरोपियों को घटनास्थल ले गई।
सोशल मीडिया से जरिये अजय के संपर्क में आई थी
पायल सोशल मीडिया के माध्यम से अजय ठाकुर के युवक से संपर्क में आई थी। बाद में दोनों में आपस में प्यार हो गया था। इस संबंध में उसने चाचा और ताऊ से उसने बात भी की थी लेकिन उन्होंने इसे पारंपारिक तरीके से गलत बताकर नकार दिया था। पायल भाटी ने साजिश रची और सविता को मौत के घाट उतार दिया। 6 महीने से वह फरार चल रही थी और बुलंदशहर में इधर-उधर घूम रही थी।
हाथरस की रहने वाली थी सविता
साजिश की शिकार हुई सविता हाथरस की रहने वाली थी। उसका परिवार सूरजपुर में रहता था लेकिन वह किसी काम के चलते गेटर नोएडा वेस्ट के मॉल में काम करती थी। बेटी के घर न पहुंचने पर परिवार वालों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी।