×
crimeउत्तर प्रदेशलखनऊ

साजिशः लखनऊ के लुलु मॉल में फिर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल

पुलिस और मॉल प्रशासन के अनुरोध पर हिंदू महासभा ने आज सुंदरकांड का पाठ कार्यक्रम स्थगित किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में खुले लुलु मॉल में आज भी दो युवकों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, इसी मॉल में पुलिस के अनुरोध पर एक हिंदू संगठन द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

 

मुख्यमंत्री ने किया था मॉल का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी महीने दस जुलाई को लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। मॉल के खुलते ही आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। इसी बीच मॉल के एक हिस्से में कुछ लोगों द्वारा बृहस्पतिवार को नमाज पढ़ने का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। नमाज पढ़ने की घटना का वीडियो वायरल होते ही मॉल प्रबंधन ने बयान जारी किया कि मॉल में किसी को भी धार्मिक गतिविधियों के संचालन की इजाजत नहीं है। सामूहिक रूप से कोई भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होने दिया जाएगा।

हिंदू संगठनों में तीखी प्रतिक्रिया

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने की घटना के वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। एक संगठन ने तो लुलु मॉल का बायकॉट करने का आह्वान कर दिया था। दूसरे ने आज श्री हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा की थी।
पुलिस के अनुरोध पर पाठ स्थगित

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने आज शाम को सुंदरकाण्ड का पाठ करने की घोषणा की थी। इसे पुलिस के अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया। आज पुलिस प्रशासन और लुलु माल ने महासभा के पदाधिकारी शिशिर चतुर्वेदी के घर जाकर उनसे आज न कुछ करने की अपील की। पुलिस ने पुलिस ने उनसे मामले की जांच पड़ताल करने, कल दर्ज हुई एफआईआर की जांच करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा।

महासभा का आरोप है कि मॉल में 70 धर्म विशेष के कर्मचारी रखे गए हैं। 30 फीसद कर्मचारी अन्य वर्ग के हैं। इस आरोप पर मॉल प्रबंधन को पुलिस चतुर्वेदी के घर लेकर गई थी। मॉल प्रबंधन ने कर्मचारियों की लिस्ट शिशिर चतुर्वेदी को दी जिस पर उन्होंने इसकी जांच करने की बात कही।

चतुर्वेदी ने नमाज पढ़ने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती तब तक अखिल भारत हिन्दू महासभा अपनी बात पर कायम रहेगी।

माल प्रबंधन और पुलिस ने फोटो के माध्यम से सभी की जांच करने और पहचान होने पर गिरफ्तारी का भरोसी दिलाया।

फिर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल

अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इसी मॉल में दो युवकों के नमाज पढ़ते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

हालांकि फेडरल भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो कहां का और कब का है, यह तो पुलिस की जांच का विषय है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है उसमें दो युवक नमाज मॉल के अंदर पढ़ते दिख रहे हैं। लेकिन इसे लखनऊ के लुलु मॉल से जोड़ा जा रहा है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close