निर्माण कार्य : नोएडा के इस रास्ते से नहीं निकल पाएंगे वाहन, 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है निर्माण कार्य
सेक्टर 71 से होशियारपुर की तरफ जाने वाला रोड बंद रहेगा, फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य होगा शुरू
नोएडा : अगर आप भी सेक्टर 71 से होशियारपुर की तरफ जाने वाले रोड की तरफ यात्रा करने के लिए निकल रहे है तो घर से निकलने से पहले नोएडा ट्रैफिक के बारे में जान लीजिये। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जानकारी मिली है सेक्टर-71 से होशियारपुर की तरफ जाने वाले रोड पर 2 अप्रैल से फुट ओवरब्रिज के पिलर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस वजह से ये रास्ता कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा।
कब तक बंद रहेगा रोड
सड़क के बीच में बने फुट ओवरब्रिज के पिलर के कारण लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए फुट ओवरब्रिज के पिलर को हटाकर नये पिलर का निर्माण का कार्य शुरू करने के लिए आदेश दिए गए है। सेक्टर-71 अंडरपास से होशियारपुर की ओर आने वाले मार्ग पर 2 अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस वजह से इस रोड की एक लेन को वाहन के लिए बंद कर दिया जाएगा। नोएडा ट्रैफिक कंट्रोल रूम के मुताबिक, यह रोड 2 अप्रैल से निर्माण अवधि तक बंद रहेगा।
किस रास्ते से करे यात्रा
जानकारी मिली है की जब तक निर्माण कार्य खत्म नहीं हो जाता तब तक यह रोड यात्रा के लिए बंद रहेगा। यात्री इसके अलावा दूसरे रास्ते को यात्रा के लिए चुन सकते है। इस रोड का निर्माण कार्य लगभग एक महीने तक चल सकता है। यात्री लिंक रोड के लिए सेक्टर-78 और 50 की ओर से आने वाला रास्ता चुन सकते है। इसके अलावा वह यात्रा के लिए दूसरे रस्ते चुन सकते है।